नई दिल्ली: जहां एक तरफ भारत जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) मथुरा रोड स्थित पुराना किला में महाभारत काल के रहस्य को ढूंढने के लिए दो छोर पर खुदाई का काम कर रहा है. हालांकि, अभी तक एएसआई को महाभारत काल के रहस्य ढूंढने में सफलता नहीं मिली है. इसी बीच एएसआई ने बिजली बिल नहीं भरा तो 4 दिनों के लिए दो म्यूजियम की बिजली काट दी गई. जिसके चलते म्यूजियम को आम लोगों के किए बंद रखना पड़ा. म्यूजियम बंद रहने के बाद अभी एएसआई ने इसकी जानकारी यहां आने वाले पर्यटकों को नहीं दी और टिकट की बिक्री की. जब दर्शक अंदर गए तो उन्हें म्यूजियम में एंट्री नहीं मिली. जब उन्होंने इस बाबत पूछा तो उन्हें बताया गया कि म्यूजियम बंद है. इस पर पर्यटकों ने कहा कि उन्होंने म्यूजियम देखने के लिए टिकट ली है.
पुराना किला परिसर में दो संग्रहालय सोमवार से गुरुवार तक बंद रहे. क्योंकि बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति काट दी थी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 68,030 रुपये के बिल का भुगतान नहीं किया था. एएसआई के वरिष्ठ अधिकारी वसंत स्वर्णकर ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. हम आगे इस तरह की समस्या से निपटने के लिए टिकट बिक्री की प्रक्रिया में बदलाव करेंगे. उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति की समस्या का समाधान कर लिया गया है और फरवरी माह के बिजली बिल का भुगतान भी कर दिया गया है. साथ ही कनेक्शन भी बहाल कर दिया गया है.