नई दिल्ली:दिल्ली के अति सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में यूएस एंबेसी के पास एक अनियंत्रित कार ने एक एएसआई को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी कार चालक की पहचान सिद्धार्थ भगत के रूप में हुई है जो राजस्थान यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.
चाणक्यपुरी थाने के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह यूएस एंबेसी के पास एएसआई लाल मानसिंह ड्यूटी पर तैनात थे. तभी एक अनियंत्रित कार उनको टक्कर मारते हुए दीवार से टकरा गई. जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कार चालक की पहचान सिद्धार्थ भगत के रूप में हुई है, जो राजस्थान यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.