दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 Summit 2023: संवारे जाएंगे कंद्रीय संरक्षित स्मारक, एएसआई ने जारी किए निर्देश - संवारे जाएंगे कंद्रीय संरक्षित स्मारक

जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 (G20 Summit 2023) को लेकर कुछ स्मारकों को संवारने की तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (Archaeological Survey of India) के लिए दिशा निर्देश जारी किया है.

G20 summit in india
G20 summit in india

By

Published : Dec 14, 2022, 7:27 PM IST

G20 summit in india

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर को दुल्हन की तरह सजाने के संबंध में तैयारी तेज हो गई है. दरअसल, भारत ने एक दिसंबर से जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) की अध्यक्षता संभाल ली है. सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि दिल्ली आएंगे. मौके पर उन्हें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने के लिए केंद्रीय संरक्षित स्मारकों को संवारने की तैयारियां जोरों से चल रही है. इस कड़ी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (Archaeological Survey of India) ने कुछ स्मारकों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है.

ASI ने जारी की दिशा निर्देश

एएसआई (Archaeological Survey of India) दिल्ली सर्कल के चीफ और सुपरिटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट (एसए) प्रवीण सिंह ने दिशा निर्देश जारी किया है. निर्देश कुछ इस प्रकार हैं. स्मारक और आसपास के क्षेत्र की सफाई, वाशरूम का नवीनीकरण, निर्माण, पेयजल सुविधाओं का नवीनीकरण/निर्माण, साइनेज, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की सुविधा सुनिश्चित करना. शिशु देखभाल कक्ष का नवीनीकरण/निर्माण, संग्रहालय का नवीनीकरण, वाईफाई की सुविधा. पार्किंग क्षेत्र की मरम्मत, व्याख्या केंद्र/श्रव्य दृश्य कक्ष का नवीनीकरण/मरम्मत. यह सभी निर्देश सीए के दिशा निर्देश में पूरे किए जायेंगे.

प्रवीण सिंह ने बताया कि यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज (UNESCO World Heritage) की सूची में देश के 100 में से 5 स्मारक दिल्ली में हैं, जिसमें लाल किला, पुराना किला, हुमायूं का मकबरा, सफदरजंग स्मारक और कुतुब मीनार शामिल है. उन्होंने बताया कि जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) में विभिन्न देशों के वित्त प्रतिनिधि, सांस्कृतिक प्रतिनिधि समेत राजनयिक शामिल रहेंगे.

ये भी पढ़ें: G20 में भारत की अध्यक्षता का महत्व जानेंगे स्कूली बच्चे, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलर

कुतुब मीनार और हुमायूं के मकबरा पर विशेष ध्यान

एएसआई के अधिकारी के अनुसार, कुतुब मीनार और हुमायूं के मकबरा के परिसर को आकर्षक बनाने के लिए आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) विशेष इंतजाम कर रहा है. इसमें सफाई से लेकर शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही सांस्कृतिक विरासत भी सम्मेलन का विषय है, जिससे स्मारकों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुतुब मीनार के अलावा हुमायूं का मकबरा में भी साफ सफाई और पाथवे के निर्माण के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: जी 20 की तैयारियों को लेकर एलजी ने बुलाई बैठक, मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री भी होंगे शामिल

हुमायूं में बन रहा है नया टिकट काउंटर

निजामुद्दीन स्थित हुमायूं का मकबरा में अब नया टिकट काउंटर तैयार किया जा रहा है, जिससे अब यहां आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी. अभी फिलहाल हुमायूं में एक पोर्टा केबिन में टिकट काउंटर चल रहा है, जहां वीकेंड पर भारी भीड़ जुट जाती है. ऐसे में यहां पर नए टिकट काउंटर के शुरू होने से लोगों की भीड़ से भी निजात मिलेगी. बताते चलें कि यहां पर ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में टिकट की सुविधा दी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details