दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आशुतोष गंगल बने उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर - कोविड कोचों मैं यात्रियों की भर्ती

आशुतोष गंगल को उत्तर रेलवे का नया महाप्रबंधक बनाया गया है. इससे पहले वह अतिरिक्त सदस्य (योजना), रेलवे बोर्ड के पद पर कार्यरत थे.

Ashutosh Gangal
आशुतोष गंगल

By

Published : Oct 28, 2020, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड प्लानिंग के अतिरिक्त सदस्य आशुतोष गंगल को उत्तर रेलवे का जनरल मैनेजर बनाया गया है. बुधवार को उन्होंने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. आशुतोष पिछले 35 सालों से रेलवे में है और कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

आशुतोष गंगल को उत्तर रेलवे का नया महाप्रबंधक बनाया गया
गंगल कई अन्य पदों पर रह चुके हैं

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि साल 1985 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जमालपुर से स्नातक और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया से सेक्शन ए तथा बी में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके आशुतोष मुंबई में उप महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक बड़ौदा रह चुके हैं. उन्होंने कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में लगभग 4 साल प्रतिनियुक्ति पर काम किया है और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई की फर्निशिंग डिविजन के चीफ फैक्ट्री इंजीनियर के पद को भी संभाला है. इससे अलग भी गंगल कई अन्य पदों पर रह चुके हैं.

राजीव चौधरी की जगह लेंगे आशुतोष गंगल

बताते चलें कि अब तक राजीव चौधरी उत्तर और उत्तर मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर पद का कार्यभार देख रहे थे. उनके कार्यकाल में उत्तर रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मौजूदा समय में भी रेलगाड़ियों का परिचालन से लेकर कोविड कोचों मैं यात्रियों की भर्ती तक का काम चौधरी निजी तौर पर देख रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details