दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पक्षियों को पौष्टिक चीजें खिलाना है आशु चौहान का शगल - पौष्टिक चीजें खिलाना है आशु चौहान का शगल

समाजसेवी आशु चौहान(Social worker Ashu Chauhan) को पक्षियों को पौष्टिक भोजन खिलाना पसंद है. वे रोजाना अपने कैम्पस में कौवों और चिड़ियों को पनीर, बादाम नमकीन, मक्की और बाजरा खिलाते है. इसके साथ ही वे बिल्लियों को दूध भी पिलाते हैं. इस काम में उनकी पत्नी भी उनकी मदद करती हैं. आशु चौहान का कहना है कि जैसे हम पौष्टिक चीजें खाते हैं वैसे ही हमें बेजुबान जीवों के लिए भी सोचना चाहिए.

पक्षियों को पौष्टिक भोजन खिलाना है आशु चौहान का शगल
पक्षियों को पौष्टिक भोजन खिलाना है आशु चौहान का शगल

By

Published : Nov 3, 2022, 9:13 PM IST

नई दिल्ली : आपने दिल्ली में लोगों को जगह-जगह कबूतरों को दाना खिलाते देखा होगा. लोग इसे आस्था से भी जोड़ कर देखते हैं. मान्यता है कि कबूतरों को दाना पानी खिलाने से भगवान प्रसन्न होते हैं और उनकी मनोकामना पूरी होती है. लेकिन शायद आप पहली बार देख रहे होंगे कि कोई चिड़ियों और कौवों को पनीर, नमकीन और बादाम खिला रहा हो.

ये भी पढ़ें : पहली महिला को दरोगा बनकर फंसाया, दूसरी को बताया SDM..., तीसरी को फंसाने में अरेस्ट

समाजसेवी आशु चौहान(Social worker Ashu Chauhan) को पक्षियों को पौष्टिक भोजन खिलाना पसंद है. वे रोजाना अपने कैम्पस में कौवों और चिड़ियों को पनीर, बादाम नमकीन, मक्की और बाजरा खिलाते है. इसके साथ ही वे बिल्लियों को दूध भी पिलाते हैं. इस काम में उनकी पत्नी भी उनकी मदद करती हैं. आशु चौहान का कहना है कि जैसे हम पौष्टिक चीजें खाते हैं वैसे ही हमें बेजुबान जीवों के लिए भी सोचना चाहिए. इन बेजुबानों को भी पौष्टिक भोजन खिलाना चाहिए. अभी तो त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे मे हर घर में अच्छे पकवान बनते हैं. तो इस त्योहारी सीजन मे इन चिड़ियों की भी पार्टी होनी चाहिए. आशु बताते हैं कि पिछले आठ साल से वह ऐसे ही इन पक्षियों को पौष्टिक चीजें खिलाते हैं. ऐसा करने में उन्हें सुकून मिलता है.

आशु चौहान अपने कैंपस में कई वेरायटी की गायें और कुत्ते पाले हुए हैं और इनकी देखरेख वे खुद ही करते हैं. इनके कैंपस में काफी पेड़-पौधे हैं. इन पर काफी संख्या मे चिड़ियाँ चहचहाती रहती हैं. इन पक्षियों को ये रोजना अलग-अलग चीजें खिलाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details