नई दिल्ली: नवनिर्मित दिल्ली के आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसका उद्घाटन सोमवार को किया जाएगा. हालांकि शुरू में इसे हल्के वाहनों के लिए शुरू किया जा रहा है. बता दें आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर को नए साल के पहले दिन से बंद किया गया था. जिस वजह से आश्रम चौक के पास रिंग रोड और मथुरा रोड पर लगातार जाम लगने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
हालांकि, अब निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. और नवनिर्मित आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर को सोमवार से दिल्लीवासियों के लिए खोल दिया जाएगा. जिससे जाम से जूझने वाले लोगों को इससे निजात मिलेगी. दिल्ली सरकार ने आश्रम फ्लाईओवर के पास रोड पर लगने वाले जाम को खत्म करने के उद्देश्य से आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू कराया था. हालांकि बीच-बीच में कई बार इसके निर्माण कार्य पर असर पड़ा. कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन प्रदूषण की वजह से इसका निर्माण रोक दिया गया था. अब इसके निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है और यह बनकर तैयार है. सोमवार से जनता को सौंपा जा रहा है.