नई दिल्ली:आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन भले ही राहगीरों के लिए खोल दिया गया है लेकिन इससे लोगों को जाम से पूरी तरह से राहत नहीं मिली है. इसे अभी सिर्फ दोपहिया और हल्के वाहनों के लिए खोला गया है. फ्लाईओवर के दो छोर पर बिजली की हाईटेंशन तार आने की वजह से अभी इसके एक छोर को मुख्य सड़क से कनेक्ट नहीं किया गया है. इस कारण जो लोग रिंग रोड पर आश्रम की ओर से सराय काले खां और डीएनडी से नोएडा आते जाते हैं उन्हें अभी जाम से पूरी तरह राहत नहीं मिली है. सराय काले खां की ओर से आश्रम जाने वाले लोग अभी इस फ्लाईओवर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि पीक टाइम में सुबह शाम अभी भी यहां पर जाम लग रहा है.
सराय काले खां से आश्रम जाने वाले मार्ग से फ्लाईओवर के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. इस लाइन को हटाने के बाद ही इसे शुरू किया जा सकेगा. इस कार्य में लगभग दो महीनें का समय लग सकता है. आश्रम से सराय काले खां की ओर और डीएनडी से आश्रम की ओर आने-जाने के लिए यातायात शुरू कर दिया गया है. इससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन अभी फ्लाईओवर पर केवल हल्के वाहन ही गुजर रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया था.