दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ashram Flyover Extension : आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन खुलने पर भी जाम से लोगों नहीं मिली निजात - जाम से पूरी तरह नहीं मिली राहत

दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन सोमवार से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन इससे भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. सुबह और शाम के समय अभी भी यहां पर जाम लग रहा है. इसके अलावा फ्लाईओवर के दूसरे छोर को मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा गया है.

delhi news
आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन

By

Published : Mar 9, 2023, 2:11 PM IST

नई दिल्ली:आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन भले ही राहगीरों के लिए खोल दिया गया है लेकिन इससे लोगों को जाम से पूरी तरह से राहत नहीं मिली है. इसे अभी सिर्फ दोपहिया और हल्के वाहनों के लिए खोला गया है. फ्लाईओवर के दो छोर पर बिजली की हाईटेंशन तार आने की वजह से अभी इसके एक छोर को मुख्य सड़क से कनेक्ट नहीं किया गया है. इस कारण जो लोग रिंग रोड पर आश्रम की ओर से सराय काले खां और डीएनडी से नोएडा आते जाते हैं उन्हें अभी जाम से पूरी तरह राहत नहीं मिली है. सराय काले खां की ओर से आश्रम जाने वाले लोग अभी इस फ्लाईओवर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि पीक टाइम में सुबह शाम अभी भी यहां पर जाम लग रहा है.

सराय काले खां से आश्रम जाने वाले मार्ग से फ्लाईओवर के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. इस लाइन को हटाने के बाद ही इसे शुरू किया जा सकेगा. इस कार्य में लगभग दो महीनें का समय लग सकता है. आश्रम से सराय काले खां की ओर और डीएनडी से आश्रम की ओर आने-जाने के लिए यातायात शुरू कर दिया गया है. इससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन अभी फ्लाईओवर पर केवल हल्के वाहन ही गुजर रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया था.

ये भी पढ़ें :Delhi Excise Policy Case : ईडी ने सिसोदिया से तिहाड़ में दूसरे दौर की पूछताछ की

इस फ्लाईओवर के चालू हो जाने से दिल्ली-नोएडा और दिल्ली फरीदाबाद के बीच आवाजाही काफी हद तक सुगम हुई है. फ्लाईओवर के निर्माण में काफी देरी हुई है. सबसे पहले इसके निर्माण कार्य में कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से देरी हुई. वहीं, उसके बाद प्रदूषण की वजह से लगा प्रतिबंध का भी असर इसके निर्माण कार्य पर पड़ा है. फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दिसंबर 2019 में मिली थी और इसका निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें :Murder in Delhi: होली के दिन पंजाबी बाग में सीएनजी पंप कर्मचारी की हत्या, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details