नई दिल्ली: वर्तमान समय में अब चीन को लेकर भारत में हालात काफी ज्यादा बदल गए हैं. चीन द्वारा किए गए सीमा पर दुस्साहस के बाद लोगों की सोच में बड़े स्तर पर बदलाव आया है और लोग चीनी सामान से दूरी बनाते हुए इनका बहिष्कार बड़े स्तर पर कर रहे हैं. लेकिन भारतीय बाजारों में अपनी पकड़ बना चुके चीनी सामान का बहिष्कार इतना आसान भी नहीं होगा. अब जब भारत के अंदर त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में लोगों की क्या सोच है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने आशीर्वाद अपार्टमेंट के कुछ लोगों से बातचीत की और जाना कि वे सब लोग इस बारे में क्या सोचते हैं.
आशीर्वाद अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए के लोगों ने बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि वह इस बार के त्योहारों के मौसम में पूरे तरीके से चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे. आशीर्वाद अपार्टमेंट में किसी भी घर के द्वारा किसी प्रकार के चीनी समान को नहीं खरीदा जाएगा. चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक्स हो या फिर डेकोरेटिव आइटम. सभी जगह से चीन का बहिष्कार किया जाएगा और स्वदेशी सामान की खरीद पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. जिससे कि पूरे देश भर में स्वदेशी सामान को न सिर्फ बढ़ावा मिले बल्कि स्वरोजगार भी आगे बढ़े.
दिवाली पर 5,000 दीये