दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: त्योहारों में चीनी सामान का करेंगे बहिष्कार, स्वदेशी को देंगे बढ़ावा - latest news

3 अगस्त से पूरे देश में त्योहारों के महीनों की शुरुआत होने जा रही है, जो अक्टूबर माह के अंत में तुलसी विवाह तक चलेगी. इन सभी त्योहारो में पिछले साल तक बड़ी मात्रा में चाइनीज सामान की खरीद पूरे देश भर में की जाती थी. लेकिन इसको लेकर अब लोगों की राय बदली है. क्या कहना है लोगों का पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Ashirwad Apartment RWA will boycott Chinese goods during Indian festivals in delhi
आशीर्वाद अपार्टमेंट

By

Published : Jul 12, 2020, 8:44 PM IST

नई दिल्ली: वर्तमान समय में अब चीन को लेकर भारत में हालात काफी ज्यादा बदल गए हैं. चीन द्वारा किए गए सीमा पर दुस्साहस के बाद लोगों की सोच में बड़े स्तर पर बदलाव आया है और लोग चीनी सामान से दूरी बनाते हुए इनका बहिष्कार बड़े स्तर पर कर रहे हैं. लेकिन भारतीय बाजारों में अपनी पकड़ बना चुके चीनी सामान का बहिष्कार इतना आसान भी नहीं होगा. अब जब भारत के अंदर त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में लोगों की क्या सोच है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने आशीर्वाद अपार्टमेंट के कुछ लोगों से बातचीत की और जाना कि वे सब लोग इस बारे में क्या सोचते हैं.

आशीर्वाद अपार्टमेंट ने चीनी सामान का किया बहिष्कार

आशीर्वाद अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए के लोगों ने बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि वह इस बार के त्योहारों के मौसम में पूरे तरीके से चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे. आशीर्वाद अपार्टमेंट में किसी भी घर के द्वारा किसी प्रकार के चीनी समान को नहीं खरीदा जाएगा. चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक्स हो या फिर डेकोरेटिव आइटम. सभी जगह से चीन का बहिष्कार किया जाएगा और स्वदेशी सामान की खरीद पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. जिससे कि पूरे देश भर में स्वदेशी सामान को न सिर्फ बढ़ावा मिले बल्कि स्वरोजगार भी आगे बढ़े.

दिवाली पर 5,000 दीये

आशीर्वाद अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए के लोगों ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि इस बार दिवाली पर विशेष तौर से वे लोग 5,000 दीये पूरी सोसाइटी में स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने के लिए जलाने वाले हैं. इन सभी दियों को पूरी सोसाइटी में हर एक घर में वितरित भी किया जाएगा.


चाइनीज सामान का बहिष्कार

बहरहाल कुल मिलाकर देखा जाए तो पश्चिम विहार आशीर्वाद अपार्टमेंट के लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि वह 3 अगस्त से शुरू हो रहे भारतीय त्योहारों के मौसम में पूरे तरीके से चाइनीज सामान का बहिष्कार करेंगे. साथ ही साथ इस बार के त्योहारों में सभी लोग स्वदेशी समान को अपनाकर देश में स्वरोजगार को न सिर्फ बढ़ावा देंगे, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details