नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना विस्फोट की तरह फैलता जा रहा है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. मामलों की रफ्तार कम करनें के लिए 10 मई तक लॉकडाउन जारी है. ऐसे में कामकाज बंद होनें से कई लोग परेशान है. लोगों की मदद करने के लिए प्रशासन हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. वहीं प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं भी लोगों की सेवा करती नजर आ रही है.
भाटी माइंस: आशालता संस्था ने 50 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन - दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी
दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में आशालता संस्था की तरफ से मजदूर व जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है और साथ ही संस्था के सदस्य लोगों को इस भयानक बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं
बांटा राशन
ये भी पढ़ें:-मुसीबत में मदद: IFTU ने मजदूरों को बांटा राशन, सरकार से की मदद की मांग
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में आशालता संस्था की तरफ से मजदूर और जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. ऐसे में आज संस्था के सदस्यों ने 50 परिवारों को 15 दिन का राशन वितरण किया जिससे कामकाज बंद होनें के कारण उन्हें अपना गुजारा करनें में आसानी हो और साथ संस्था के सदस्य इस भयानक बीमारी से बचने के लिए लोगों को जकगरुक भी कर रहे हैं.