नई दिल्ली: सोमवार को मुख्यमंत्री आवास (delhi cm residence) के बाहर चंदगीराम अखाड़ा पर दिल्ली की आशा वर्कर्स एसोसिएशन (Delhi Asha Workers Association) द्वारा वेतन और इंसेंटिव बढ़ाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. आशा वर्कर्स के इस विरोध प्रदर्शन को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी का समर्थन भी मिला.
आशा वर्कर्स ने अपनी 11 मांगों का लिखित ज्ञापन दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास (delhi cm residence) पर भी दिया है. उनका कहना है कि 2018 में केंद्र सरकार के द्वारा जो वित्तीय लाभ उन्हें दिया गया था. वह अभी तक दिल्ली सरकार (Delhi government) के द्वारा नहीं मिला है. आशा वर्कर्स का अभी तक वेतन तय नहीं किया गया और ना ही पिछले पांच साल में इंसेंटिव बढ़ाया गया है जो वर्तमान हालातों को देखते हुए बढ़ाया जाना चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (delhi cm arvind kejriwal) के आधिकारिक आवास के बाहर चंदगीराम अखाड़ा, सिविल लाइन्स पर दिल्ली की आशा वर्कर्स एसोसिएशन द्वारा अपने वेतन और इंसेंटिव से बढ़ाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. दिल्ली में करीब 6,500 आशा वर्कर्स हैं, जिनका इंसेंटिव पिछले कई सालों नहीं बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा में खटपट, योगिता सिंह और महिला पदाधिकारियों के बीच मतभेद
आशा वर्कर्स की सह संरक्षक कविता पटवा ने बातचीत के दौरान बताया कि साल 2018 में केंद्र सरकार के द्वारा आशा वर्कर को वित्तीय लाभ देने के मद्देनजर फंड की राशि जारी की गई थी, लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा आशा वर्कर्स को किसी प्रकार का लाभ केंद्र द्वारा फंड दिए जाने के बावजूद नहीं दिया गया है. वहीं पिछले पांच सालों से दिल्ली में कार्यरत आशा वर्कर्स का इंसेंटिव नहीं बढ़ाया गया है.