दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पंजाब वेड्स दिल्ली... किसान 26 जनवरी को निकालेंगे बारात! - सोनीपत किसान आंदोलन

ये ट्रेंड आमतौर पर उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल जाएगा, लेकिन आंदोलनकारी युवाओं ने अपनी गाड़ियों पर पंजाब वेड्स दिल्ली का पंप्लेट लगा कर ये संदेश देने की कोशिश की है कि 26 जनवरी को किसान बारात निकालकर दिल्ली जीतेंगे.

as-a-protest-in-the-farmers-movement-farmers-pasted-on-the-vehicles-punjab-weds-delhi
पंजाब वेड्स दिल्ली

By

Published : Jan 12, 2021, 11:15 AM IST

नई दिल्ली/सोनीपत:तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. इसके लिए किसान अपना विरोध जाहिर करने के लिए तरह-तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सोमवार को कुछ पंजाबी युवाओं ने अपना विरोध जाहिर करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. ये युवा किसान पंजाब वेड्स दिल्ली का पम्पलेट अपनी गाड़ी पर लगा कर घूम रहे हैं.

किसान पंजाब वेड्स दिल्ली का पंप्लेट लगा कर निकालेंगे बारात

आमतौर पर जब किसी की शादी होती है तो बराती गाड़ियों पर दूल्हे और दुल्हन का नाम लिखे पंप्लेट लगे होते हैं. ये ट्रेंड आमतौर पर उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल जाएगा, लेकिन आंदोलनकारी युवाओं ने अपनी गाड़ियों पर पंजाब वेड्स दिल्ली का पंप्लेट लगा कर ये संदेश देने की कोशिश की है कि 26 जनवरी को किसान बरात निकालकर दिल्ली जीतेंगे.

इस तरीके से युवाओं में उत्साह भरना चाहते हैं- किसान करणवीर

हमारी टीम ने जब इन युवाओं से बातचीत की तो किसान करणवीर सिंह का कहना है कि ये पंपलेट हम युवाओं में उत्साह भरना चाहते हैं. ये किसानों को याद दिलाएगी कि 26 तारीख की तैयारी रखनी है.

किसान जसकरण सिंह का कहना है कि आजतक पंजाब कभी हारा नहीं है. इतिहास में 18 बार पंजाब ने दिल्ली पर फतेह हासिल की है, इसबार भी किसान दिल्ली पर जीत हासिल करेगा.

पंजाब वेड्स दिल्ली

ये भी पढ़िए:आज अमित शाह से मिलेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, जेजेपी विधायक भी दिल्ली बुलाए गए!

48 दिनों से किसान कर रहे हैं आंदोलन

बता दें कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों का आंदोलन 48वें दिन भी जारी है. किसान कड़कड़ाती ठंड में भी दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हैं. अब किसानों की ओर से गणतंत्र दिवस की परेड पर राजपथ पर ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में भिवानी में भी किसान ट्रैक्टर परेड की तैयारियों में जुट गए हैं.

दिल्ली में राजपथ पर होने वाली ट्रैक्टरों की परेड से पहले आज भिवानी में किसान संगठन ट्रैक्टर रैली निकाल कर रिहर्सल करेंगे. अभी सरकार के लिए राहत की बात ये है कि फिलहाल किसी नेता या गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के विरोध का कोई एलान नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details