नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में पाकिस्तानी शरणार्थी कैंप में आर्य समाज की तरफ से कंबल वितरण का किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान आर्य समाज के पदाधिकारियों ने बच्चों की शिक्षा को लेकर भी चर्चा की. आर्य समाज की तरफ से लिया गया फैसला. पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को आर्य समाज के विद्यालयों में शिक्षा दी जाएगी. बच्चों के भविष्य के लिए अहम फैसला लिया गया है.
राजधानी दिल्ली में सर्दी अपने चरम पर है. लगातार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है. सर्दी से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने बेसहारा लोगों के लिए भले ही रैन बसेरे बनाए हो लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो रैन बसेरों में नहीं बल्कि सड़कों पर झुग्गियां डालकर रहते हैं.
उन लोगों की मदद के लिए कुछ लोग समाने आ रहे हैं और गर्म कपड़ों का वितरण कर शर्दी से राहत दे रहे हैं. दिल्ली के मजनू टीला गुरुद्वारे के पास स्थित पाकिस्तानी शरणार्थियों के कैंप में बढ़ती सर्दी के सितम को देख आर्य समाज के लोगों ने गर्म कपड़े और भोजन का वितरण किया.