दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आर्य समाज ने हनुमान मंदिर तोड़े जाने को लेकर जताई नाराजगी - दिल्ली हनुमान मंदिर तोड़ने पर आर्य समाज ने जताई नाराजगी

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़े जाने और पीपल का पेड़ भी काट दिए जाने को लेकर लोगों में गुस्सा और रोष है. एक के बाद एक लगातार ना सिर्फ राजनीतिक दलों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं बल्कि सामाजिक संगठनों द्वारा भी अपनी नाराजगी जताई जा रही है.

Arya Samaj expressed displeasure over the demolition of Hanuman temple in Delhi
हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण प्रयास कर रहा आर्य समाज

By

Published : Jan 10, 2021, 1:55 PM IST

नई दिल्ली:आर्य समाज से जुड़े लोगों ने हनुमान मंदिर तोड़े जाने और पीपल का पेड़ काटे जाने को लेकर अपनी तरफ से नाराजगी जताई.आर्य समाज के द्वारा आज बकायदा विरोध मार्च निकाला जाना था.लेकिन दिल्ली पुलिस के द्वारा परमिशन ना मिलने के चलते विरोध मार्च नहीं निकाला जा सका.

हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण प्रयास कर रहा आर्य समाज


ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आर्य समाज से जुड़े लोगों ने बातचीत में साफ तौर पर कहा कि आर्य समाज अपनी तरफ से मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से हर संभव प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें:-विश्व हिंदी दिवस : दुनिया में तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा

कुल मिलाकर देखा जाए तो चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़े जाने को लेकर आज आर्य समाज से जुड़े लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की.आर्य समाज के द्वारा बाकायदा मंदिर तोड़ जाने के विरोध में आज मार्च निकाला जाना था. लेकिन दिल्ली पुलिस के द्वारा परमिशन ना मिलने के चलते विरोध मार्च निकाला नही गया.

आर्य समाज शांतिपूर्वक ढंग से प्रयास कर रहा

आर्य समाज के कुछ लोगों को दिल्ली पुलिस के द्वारा डिटेन भी किया गया. आर्य समाज के लोगों ने बातचीत के दौरान ईटीवी भारत ने कहा कि मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर शांतिपूर्वक ढंग से आर्य समाज अपनी तरफ से प्रयास कर रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details