नई दिल्ली:आर्य समाज से जुड़े लोगों ने हनुमान मंदिर तोड़े जाने और पीपल का पेड़ काटे जाने को लेकर अपनी तरफ से नाराजगी जताई.आर्य समाज के द्वारा आज बकायदा विरोध मार्च निकाला जाना था.लेकिन दिल्ली पुलिस के द्वारा परमिशन ना मिलने के चलते विरोध मार्च नहीं निकाला जा सका.
हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण प्रयास कर रहा आर्य समाज
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आर्य समाज से जुड़े लोगों ने बातचीत में साफ तौर पर कहा कि आर्य समाज अपनी तरफ से मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से हर संभव प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें:-विश्व हिंदी दिवस : दुनिया में तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा
कुल मिलाकर देखा जाए तो चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़े जाने को लेकर आज आर्य समाज से जुड़े लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की.आर्य समाज के द्वारा बाकायदा मंदिर तोड़ जाने के विरोध में आज मार्च निकाला जाना था. लेकिन दिल्ली पुलिस के द्वारा परमिशन ना मिलने के चलते विरोध मार्च निकाला नही गया.
आर्य समाज शांतिपूर्वक ढंग से प्रयास कर रहा
आर्य समाज के कुछ लोगों को दिल्ली पुलिस के द्वारा डिटेन भी किया गया. आर्य समाज के लोगों ने बातचीत के दौरान ईटीवी भारत ने कहा कि मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर शांतिपूर्वक ढंग से आर्य समाज अपनी तरफ से प्रयास कर रहा है.