नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अरविंदर सिंह लवली सक्रिय नजर आ रहे हैं. लवली ने निगम में निर्वाचित कांग्रेस पार्षदों को बुधवार को अपने आवास पर बुलाकर निगम सदन में जनता से जुड़े मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने का निर्देश दिया. आपको बता दें पिछले हफ़्ते दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम की घोषणा की गई. चौधरी अनिल कुमार की जगह पूर्व विधायक और शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली को कमान दी गई है.
ये भी पढ़ें: Rahul Kharge choose Lovely : दिल्ली में कांग्रेस को संगठित करने की कवायद, राहुल-खड़गे ने पुरानी साथी लवली को चुना
नाम की घोषणा होते ही संगठन को मजबूत करने के मकसद से नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने सभी कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित आरडब्ल्यूओ पदाधिकारो से मुलाकात की.
इसी कड़ी में बुधवार को अरविंदर सिंह लवली ने अपने आवास पर नगर निगम में निर्वाचित सभी नौ पार्षदों को बुलाया और उनसे निगम से जुड़े मुद्दों की जानकारी ली. उन्होंने पार्षदों से कहा कि वे भले ही निगम में संख्या में कम लोग हैं लेकिन उन्हें निगम की सदन की बैठक में जनता से जुड़े मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाना होगा. ताकि जनता के बीच कांग्रेस को लेकर सकारात्मक संदेश जा सके. पार्षदों को उन्होंने निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार की गलत नीतियों का खुलकर विरोध करने की सलाह दी.
बता दें कि इस निगम चुनाव में कांग्रेस के कुल नौ पार्षद चुनकर आए हैं. जिनमे नाज़िया दानिश, मंदीप सिंह, अरीबा खान, शगुफ्ता चौधरी, हाज़ी ज़रिफ, समीर अहमद, सबिला बेगम, नाज़िया खातुम और शीतल शामिल हैं. लवली के आवास पर हुई बैठक में ये पार्षद मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: हम लोगों के दिलों में जगह बनाएंगे, पार्टी की खोई ताकत पुनः वापस लाएंगेः अरविंदर सिंह लवली