नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह-सुबह ट्वीट कर भारत रत्न व सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को जल्दी से जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दी. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि लता मंगेशकर जी के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में सुना. मैं जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना करता हूं. मुझे यकीन है कि लाखों लोगों की प्रार्थनाओं के कारण लता जी जल्दी ही रिकवर हो जाएंगी.
लाखों लोगों की दुआ से लता जी जल्द ठीक हो जाएंगी- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लता मंगेशकर की तबीयत जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. पिछले दिनों लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
अरविंद केजरीवाल और लता मंगेश्कर
स्थिति बनी हुई है नाजुक
बता दें कि सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में लता मंगेशकर को ICU में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनकी तबीयत में मामूली सुधार होने की खबर है लेकिन उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है.
Last Updated : Nov 13, 2019, 11:09 AM IST