दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP का तीसरा किसान महापंचायत हरियाणा में, 4 अप्रैल को जींद जाएंगे केजरीवाल - AAP का तीसरा किसान महापंचायत जींद में

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 4 अप्रैल को हरियाणा के जींद में किसान महापंचायत को सम्बोधित करेंगे. किसान आंदोलन के बाद से आम आदमी पार्टी का यह तीसरा महापंचायत होगा.

kisan mahapanchayat in jind
तीसरा किसान महापंचायत हरियाणा में.

By

Published : Mar 19, 2021, 2:32 AM IST

नई दिल्ली:तीन कृषि कानूनों के विरोध में आम आदमी पार्टी लगातार किसानों के समर्थन में खड़ी है. दिल्ली की सीमा पर बैठे किसानों को आम आदमी पार्टी आंदोलन की शुरुआत से ही अपना समर्थन दे रही है. यह समर्थन किसान महापंचायत तक पहुंचा है. अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी किसान महापंचायत का आयोजन करने जा रही है.

'4 महीने से बॉर्डर पर हैं किसान'
महापंचायत आगामी 4 अप्रैल को जींद के हुडा मैदान में आयोजित की जाएगी. हरियाणा में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने गुरुवार को यह घोषणा की. सुशील गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए काले कृषि कानूनों को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. किसान चार महीनों से अधिक समय से बाॅर्डरों पर अपनीं मांगों को लेकर बैठे हुए हैं.

'किसानों के साथ है AAP'
सुशील गुप्ता ने कहा कि सैकड़ों किसानों की जान जा चुकी है और सरकार अब तक सैकड़ों किसानों पर झुठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज चुकी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार संसद से सड़क तक किसानों की आवाज उठाती आ रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा में महापंचायत कर रहे हैं.

पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों ने महिला से छीना चेन, सीसीटीवी में कैद वारदात

'21 मार्च को पंजाब में है महापंचायत'
बता दें कि 28 फरवरी को मेरठ में आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले किसान महापंचायत की थी. उसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सैकड़ों किसान शामिल हुए थे. अरविंद केजरीवाल तब केंद्र और यूपी सरकार पर खूब बरसे थे. वहीं आगामी 21 मार्च को पंजाब के मोगा में केजरीवाल किसान महापंचायत को सम्बोधित करने वाले हैं. उसके बाद 4 अप्रैल को हरियाणा के जींद में किसान महापंचायत को सम्बोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details