नई दिल्ली: महाशिवरात्रि पर देवों के देव महादेव की पूजा आराधना करने के लिए सुबह से ही लोगों में उत्साह भरपूर देखने को मिल रहा है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली के दिल कहलाने वाले कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर दिल्लीवासियों को भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी शुभकामनाएं दी हैं.
आज पूरे देश में मनाया जा रहा महाशिवरात्रि:आज पूरे देशभर में महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही. भगवान शंकर को खुश करने के लिए शिव भक्तों का तांता सुबह से ही मंदिरों में दिखाई पड़ रहा है. खासतौर पर चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में सुबह 6 बजे से ही भक्तों द्वारा बाबा का अभिषेक किया गया है. वहीं, दिल्ली के छोटे-बड़े सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. यहां महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी भोले की आराधना में लीन नजर आ रहे हैं.
सीएम ने संकट मोचन का लिया आशीर्वाद:सीएम केजरीवाल ने हनुमान मंदिर पहुंचकर शिव की पूजा आराधना की और बजरंगबली का आशीर्वाद भी लिया. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर कुछ फोटोज भी शेयर की साथ ही लिखा 'महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान की आराधना कर उनका आशीर्वाद लिया है. भोले भंडारी सबका मंगल करें. हर हर महादेव'
केजरीवाल ने हर हर महादेव का किया जयघोष:केजरीवाल हनुमान मंदिर पहुंचे तो उन्हें अपने बीच पाकर भक्त काफी खुश हुए. इस दौरान दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल से कहा हर हर महादेव, जिसके जवाब में केजरीवाल ने भी लोगों को हर हर महादेव का जयघोष किया. सीएम ने हनुमान मंदिर में दिल्ली के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य, दिल्ली की तरक्की की दुआ मांगी और पहले भोले बाबा का आशीर्वाद लिया, फिर हनुमान जी और अन्य देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर आदियोगी का दीदार करने शिवालय पहुंच रहे श्रद्धालु, देवों के देव महादेव को अर्पित कर रहे जल