दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक ने कहा- भाजपा में दम हो तो रोक ले, दूसरे ने कहा- केजरीवाल भगाओ, दिल्ली बचाओ

विजय गोयल ने ट्विटर पर लिखा कि केजरीवाल सरकार को दिल्ली में चार साल पूरे हो गए, पर उनके चुनावी वादे आज भी पूरे नहीं हुए. लोगों का भरोसा तोड़कर उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. लोगों के जुबान पर आज एक ही राग है- केजरीवाल भगाओ, दिल्ली बचाओ.

अरविंद केजरीवाल और विजय गोयल

By

Published : Feb 19, 2019, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल एक बार फिर से ट्विटर पर आपस में भिड़ गए है. दोनों ने एक दूसरे पर जनता से किए वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.

दरअसल मंगलवार विजय गोयल ने ट्विटर पर लिखा कि केजरीवाल सरकार को दिल्ली में चार साल पूरे हो गए, पर उनके चुनावी वादे आज भी पूरे नहीं हुए. लोगों का भरोसा तोड़कर उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. लोगों के जुबान पर आज एक ही राग है- केजरीवाल भगाओ, दिल्ली बचाओ.

अरविंद केजरीवाल और विजय गोयल

तब केजरीवाल ने पलटवार करते हुए लिखा कि मोदी जी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का वादा किया था. उसका क्या हुआ? साहिब सिंह जी और खुराना जी, दोनों पूर्ण राज्य के लिए लड़े. आडवाणी जी संसद में कानून लाए पर मोदी सरकार ने धोखा दिया. पिछले चार साल में मोदी सरकार ने दिल्ली वालों का इतना अपमान और अन्याय किया, जनता इसका जवाब देगी.

तब विजय गोयल ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि अरविंद केजरीवाल पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद दिल्ली का विकास नहीं बल्कि ज्यादा पावर आने के बाद उसका दुरूपयोग करेंगे, यह हमारे सर्वे बताते हैं. वर्ना स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कें, यातायात जैसे क्षेत्रों में कुछ तो विकास किया होता.

तभी केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि गोयल साहब, आप जनता का अपमान कर रहे हैं. आप जनता द्वारा चुनी सरकार को जनता का काम करने की शक्तियां नहीं देंगे? मतलब? आप होते कौन हैं देने वाले? भारत जनतंत्र भाजपा वालों की वजह से नहीं, शहीदों की कुर्बानियों से बना था. दिल्ली के लोग जनतंत्र लेकर रहेंगे, भाजपा में दम हो तो रोक ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details