नई दिल्ली:पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनमोहन सिंह को रविवार देर शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है. उनके सेहतमंद होने के लिए कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों के नेताओं ने दुआएं मांगना शुरू कर दिया हैं.
आशा है कि डॉ. मनमोहन सिंह जल्द ही ठीक हो जाएंगे: सीएम केजरीवाल - सीएम केजरीवाल मनमोहन सिंह
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद एडमिट कराया गया है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मनोमहन सिंह के स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया.
![आशा है कि डॉ. मनमोहन सिंह जल्द ही ठीक हो जाएंगे: सीएम केजरीवाल arvind kejriwal tweeted for former pm manmohan singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7147686-815-7147686-1589171619847.jpg)
सीएम केजरीवाल का मनमोहन सिंह के लिए ट्वीट
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि डॉ. मनमोहन सिंह जी के स्वास्थ्य के बारे में गहरी चिंता है. आशा है कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. पूरा भारत हमारे पूर्व पीएम के लिए प्रार्थना कर रहा है.
बता दें कि 2009 में मनमोहन सिंह की एम्स में कोरोनरी बाइपास सर्जरी हुई थी. दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके डॉ. मनमोहन सिंह इस समय राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 के बीच देश के प्रधानमंत्री थे.