दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोदी जी ने अपने बुज़ुर्गों का अपमान किया, ये हिंदू संस्कृति के खिलाफ है: केजरीवाल - AAP

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी ने जिस तरह अपने बुज़ुर्गों- आडवाणी जी और मुरली मनोहर जी- का अपमान किया है, ये हिंदू संस्कृति के बिलकुल खिलाफ है.

मोदी जी ने अपने बुज़ुर्गों का अपमान किया, ये हिंदू संस्कृति के खिलाफ है: केजरीवाल

By

Published : Mar 26, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 1:47 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में दो वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को टिकट नहीं दिया है. अब इस मामले पर चुटकी लेते हुए अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी ने जिस तरह अपने बुज़ुर्गों- आडवाणी जी और मुरली मनोहर जी- का अपमान किया है, ये हिंदू संस्कृति के बिलकुल खिलाफ है. हिंदू धर्म में हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना सिखाया गया है.

मोदी जी ने अपने बुज़ुर्गों का अपमान किया, ये हिंदू संस्कृति के खिलाफ है: केजरीवाल

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि जिन्होंने घर बनाया उन्हीं बुजुर्गो को घर से निकाल दिया? जो अपने बुजर्गो का नहीं हो सकता वो किसका होगा? क्या यही भारतीय सभ्यता है? हिन्दू संस्क्रति तो ये नहीं कहती कि बुजर्गों की बेज्जती करो, देश के लोगों में चर्चा है कि मोदी जी आडवाणी, जोशी और सुषमा की बेज्जती क्यों कर रहे हैं?

लिस्ट से भी नाम गायब
यहां गौर करने वाली बात ये है कि 75 पार कर चुके वरिष्ठ नेताओं को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है. वहीं भाजपा ने यूपी के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, उमा भारती शामिल हैं. वहीं 40 स्टार प्रचारकों की सूची से लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नाम गायब हैं.

Last Updated : Mar 26, 2019, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details