नई दिल्ली: गुजरात निकाय चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी को उम्मीद से ज्यादा सफलता हाथ लगती दिख रही है. शुरुआती रुझान से गदगद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि नई राजनीति की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों को बधाई. अब अरविंद केजरीवाल खुद 26 फरवरी को गुजरात का दौरा करने वाले हैं.
26 फरवरी को गुजरात जाएंगे अरविंद केजरीवाल सूरत में AAP बनी मुख्य विपक्षी दल
जिस गुजरात मॉडल ने भाजपा की केंद्र में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वहां दिल्ली मॉडल के जरिए एंट्री करना आम आदमी पार्टी के लिए काफी अहम है. हालांकि नगर निगम में पूरी तरह से काबिज होने से आम आदमी पार्टी बहुत दूर है, लेकिन वहां एंट्री पाना ही पार्टी के लिए बड़ी बात है. खासकर सूरत में आम आदमी पार्टी प्रमुख विपक्षी दल बनकर उभरी है.
केजरीवाल करेंगे लोगों का धन्यवाद
सूरत नगर निगम में कुल 120 सीटें हैं, जिनमें से 93 जीतकर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, वहीं 27 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल की जगह मिली है. आम आदमी पार्टी यहां 115 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 26 फरवरी के गुजरात दौरे में अरविंद केजरीवाल सूरत में रोड शो भी करेंगे. इस दौरान वे यहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का धन्यवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें:-Gujarat Local Body Election 2021: परिणाम से गदगद AAP, 'BJP का विकल्प आम आदमी पार्टी'
AAP लड़ने वाली है विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि गुजरात निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने प्रचार किया था. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सूरत में रोड शो किया था. वहीं संजय सिंह भी यहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी 2022 का गुजरात विधानसभा चुनाव भी लड़ने वाली है. ऐसे में यह निकाय चुनाव परिणाम और अरविंद केजरीवाल का दौरा पार्टी के लिए काफी मायने रखता है.