नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को संविधान निर्माण बाबा साहब डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. सीएम ने सबसे पहले दिल्ली विधानसभा में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया, फिर एमसीडी की तरफ से आयोजित जयंती समारोह में शामिल हुए. दोपहर बाद वे दिल्ली सरकार के त्यागराज स्टेडियम में और शाम को अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में आयोजित जयंती समारोह में शामिल हुए.
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब ने सपना देखा कि आजाद भारत में गरीबों और दलितों के बच्चों को एक समान और अच्छी शिक्षा मिलेगी. उनका यह सपना दिल्ली में ‘‘आप’’ की सरकार पूरी कर रही है. हम चाहते हैं कि देश का हर बच्चा अंबेडकर बने, लेकिन राष्ट्र विरोधी ताकतें देश की तरक्की नहीं चाहती हैं. इसलिए इन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया. इनसे एक बाबा साहब नहीं बर्दाश्त हो रहा है. अगर सारे बच्चे बाबा साहब बन गए तो इनको देश छोड़कर जाना पड़ेगा.
दिल्ली में केजरीवाल सरकार बाबा साहब का सपना पूरा कर रही:एससी/एसटी कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि बाबा साहब दलितों के मसीहा और महिलाओं की प्रखर आवाज थे. बाबा साहब किसी एक धर्म-जाति के नेता नहीं थे, बल्कि पूरी दुनिया और मानवता के नेता थे. इसलिए पूरी दुनिया उनको सिंबल ऑफ नॉलेज के नाम से जानती है. उन्होंने कहा कि एक दलित होने का दंश क्या होता है, इसे बाबा साहब की जिंदगी से बहुत अच्छी तरह से समझ सकते हैं.