दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल की केंद्र से मांग, 'बिना शर्त किसानों से तुरंत करें बात' - अरविंद केजरीवाल किसान आंदोलन

किसान आंदोलन को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा कि केंद्र सरकार किसानों से तुरंत बिना शर्त बात करे.

CM Arvind Kejriwal
सीएम अरविंद केजरीवाल

By

Published : Nov 29, 2020, 9:34 PM IST

नई दिल्ली:किसानों के दिल्ली पर आए आज चौथा दिन हो गया है. किसान आंदोलन के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार से किसानों से बात करने की मांग की है. केजरीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा कि केंद्र सरकार किसानों से तुरंत बिना शर्त बात करे.

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों से अपील की थी कि वे अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी मैदान में चले जाएं. साथ ही उन्होंने कहा था कि किसानों के निर्धारित स्थल पर जाते ही केंद्र सरकार उनके साथ वार्ता करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन : अमित शाह की अपील, सरकार बातचीत के लिए तैयार

रविवार शाम किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें साफ कर दिया गया कि किसान सिंघु बॉर्डर से हटने को तैयार नहीं है. सरकार बिना शर्त बातचीत करे. साथ ही सरकार द्वारा दिए गए न्योते को भी सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने आंदोलन को जारी रखने के लिए संचालन कमेटी भी बनाई है. इसके जरिए ही आगे के फैसले लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- बिना शर्त बातचीत को तैयार किसान, वरना नहीं छोड़ेंगे सिंघु बॉर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details