दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi CM VS Assam CM: केजरीवाल बोले- हेमंत बिस्वा सरमा को असम की जनता से संस्कृति सीखनी चाहिए - अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सरमा पर बोला हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को असम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही धमकी देने वाली बात पर असम की जनता से राज्य की संस्कृति सीखने की सलाह दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 6:00 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्लीःदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर एक बार फिर हमला बोला है. सरमा के दिए चैलेंज के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की धमकी असम की जनता कभी नहीं देगी. उनको असम के लोगों से उनकी संस्कृति सीखनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रविवार को गुवाहाटी में सोनाराम हाई स्कूल में जनसभा को संबोधित किया.

केजरीवाल ने कहा कि असम की जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया है, लेकिन जमीन पर किसी ने बदलाव नहीं किया. सभी पार्टियों ने असम की जनता को सिर्फ लूटा. 2016 से बीजेपी सत्ता में है, लेकिन इन सात सालों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, दिल्ली में 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. दोनों पार्टियां एक जैसे समय में सत्ता में आई लेकिन दिल्ली में खूब विकास हुआ. असम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः Old vehicle scrapping policy: दिल्ली से 36 लाख पुराने वाहनों को हटाने में लग जाएंगे सैकड़ों साल, जानें क्यों

उन्होंने कहा कि अब असम की जनता भी चाहती है कि यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बने. उन्होंने कहा कि AAP को जहां भी मौका मिला है, उसने काम किया है और असम में भी अच्छा काम करेगी. उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले हेमंत बिस्वा सरमा ने धमकी दी थी कि वे अगर असम की जमीन पर पैर रखे तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा, लेकिन असम की जनता काफी अच्छी है. यहां के लोगों ने उनका स्वागत किया. पता नहीं उन्होंने कैसे मुझे धमकी दी. सरमा को यहां की संस्कृति को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह उन्हें दिल्ली आमंत्रित करते हैं. वे हमारे अतिथि होंगे. वे मेरे घर आएं, मैं उन्हें चाय और चावल खिलाऊंगा. मैं उन्हें दिल्ली घूमाऊंगा.

ये भी पढे़ंः Rahul to challenge verdict : कल गुजरात पहुंचेंगे राहुल गांधी, फैसले को देंगे चुनौती

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details