नई दिल्ली:अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी राजधानी दिल्ली में फ्री याजनाओं के नाम परपर दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बना चुकी है. यह योजना केजरीवाल के लिए काफी कारगर साबित हुई. लोगों को फ्री में बिजली, पानी की सुविधा देने का केजरीवाल का यह फार्मूला पंजाब में भी चला और वहां पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई.
दिल्ली की तरह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पंजाब में बिजली फ्री कर दी. दिल्ली, पंजाब में जिस फार्मूला के आधार पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. केजरीवाल इसी फार्मूले को हरियाणा में भी लेकर जा रहे हैं. अब केजरीवाल के इस फार्मूले को कांग्रेस और बीजेपी भी अपना रही है. यह दावा खुद केजरीवाल कर रहे हैं. उनका कहना है कि सिर्फ जनता का भला होना चाहिए, चाहे वह कोई भी पार्टी करें. दरअसल, केजरीवाल का यह बयान सीएम शिवराज सिंह चौहान के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने राज्य की महिलाओं को हर माह एक हजार रूपए दिए जाने की बात कही है.
क्या है मध्यप्रदेश में योजना:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए सबसे सुखद और महत्वपूर्ण दिन है. बेटी पैदा हो तो लखपति हो जाए, बोझ न लगे, इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई. आज शाम जबलपुर से प्रदेश की बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए डालूंगा. इसके लिए प्रदेश भर में 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है. सालाना इनके खाते में 12 हजार रूपए डाले जाएंगे. जिससे वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगी.