दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी के समर्थन में केजरीवाल ने किया रोड शो, बोले- कांग्रेस को वोट मत देना - arvind kejriwal

पूर्वी दिल्ली में केजरीवाल का रोड शो आम आदमी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा था, क्योंकि पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बीजेपी और कांग्रेस दोनों तरफ से भारी चुनौती मिल रही है.

आतिशी के समर्थन में केजरीवाल ने किया रोड शो, बोले- कांग्रेस को वोट मत देना

By

Published : May 2, 2019, 11:55 PM IST

Updated : May 3, 2019, 10:47 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उम्मीदवार आतिशी के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने गौतम गंभीर पर भी निशाना साधा.

चिल्ला के जनता फ्लैट्स से शुरू हुआ अरविंद केजरीवाल का रोड शो त्रिलोकपुरी के कई इलाकों से गुजरता हुआ पटपड़गंज के मयूर विहार, फिर बटला हाउस और शाइन बाग तक पहुंचा. करीब साढ़े चार-पांच घंटे के इस रोड शो में उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी. जगह-जगह पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों को भी इकट्ठा कर रखा था, जहां अरविंद केजरीवाल के पहुंचने पर उनका स्वागत किया जा रहा था.

आतिशी के समर्थन में केजरीवाल ने किया रोड शो, बोले- कांग्रेस को वोट मत देना

आतिशी और मनीष सिसोदिया रहे साथ
त्रिलोकपुरी इलाके में अरविंद केजरीवाल के इस रोड शो में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए. इसके बाद केजरीवाल का रोड शो सड़क छोड़कर गलियों में प्रवेश कर गया. अरविंद केजरीवाल खुली जीप से उतरकर बैटरी रिक्शा में सवार हुए और यह बैटरी रिक्शा शशि गार्डन की गलियों में जा पहुंचा, जहां तंग गलियों में भी अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया और उम्मीदवार आतिशी लोगों से रूबरू हुए.

केजरीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान जगह-जगह पर अरविंद केजरीवाल ने भाषण भी दिया. अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषणों में सीधे कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीजेपी को समर्थन देना है.

अरविंद केजरीवाल के रोड शो की तस्वीर

गौतम गंभीर को भी आड़े हाथ लिया
वहीं बीजेपी के उम्मीदवार गौतम गंभीर के लिए केजरीवाल ने कहा कि वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं, उन्होंने देश का नाम रोशन किया है, लेकिन वो चुनाव जीतने के बाद भी विदेशों में मिलेंगे, कमेंट्री करते मिलेंगे, लेकिन अगर आप आतिशी को वोट देते हैं, तो उन्हें आधी रात को भी कॉल करके बुला सकते हैं, वो आपके हर सुख दुख में आपके साथ रहेंगीं.

बता दें अरविंद केजरीवाल के रोड शो का आज दूसरा दिन था. इससे पहले बुधवार को चांदनी चौक में उन्होंने उम्मीदवार पंकज गुप्ता के समर्थन में रोड शो किया था. आज पूर्वी दिल्ली में केजरीवाल का रोड शो आम आदमी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा था, क्योंकि पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बीजेपी और कांग्रेस दोनों तरफ से भारी चुनौती मिल रही है.

रोड शो में जुटी भारी भीड़

पूर्वी दिल्ली में टक्कर जोरदार
बीजेपी ने एक तरफ क्रिकेटर गौतम गंभीर को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने स्थानीय अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी लंबे समय से क्षेत्र में हैं, लेकिन बीजेपी कांग्रेस के बड़े चेहरों के सामने अब उनकी चुनौती बढ़ गई है. ऐसे में आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी पूर्वी दिल्ली में पसीना बहा रहा है.

Last Updated : May 3, 2019, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details