दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल का इशारा, एमसीडी चुनाव में आप जीत रही 200 से ज्यादा सीटें - दिल्ली में एमसीडी चुनाव

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इशारा किया है कि आम आदमी पार्टी की एमसीडी चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीत सकती है. उन्होंने इलेक्शन ओपिनियन पोल नामी ट्वीटर अकाउंट पर रिट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि एमसीडी चुनाव में आप की 215 से 224 सीटें आने का अनुमान है.

एमसीडी चुनाव में आप जीत रही 200 से ज्यादा सीट
एमसीडी चुनाव में आप जीत रही 200 से ज्यादा सीट

By

Published : Nov 20, 2022, 2:30 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि इस बार के चुनाव परिणाम आम आदमी पार्टी के पक्ष में होंगे, और तो और दिल्ली की जनता कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए आप को वोट करेगी. दरअसल उन्होंने एक ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिसमें आप के 224 सीट आने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने आज पहाड़गंज में लोगों के साथ संवाद भी किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के रिट्वीट किया है, जिसमें लिखा है एमसीडी इलेक्शन ओपिनियन पोल. इस पोल में आम आदमी पार्टी को 54 फीसदी वोट के साथ 215 से 224 सीट आने का अनुमान लगाया गया है. इस तरह से अरविंद केजरीवाल ने यह संकेत दिया है कि एमसीडी चुनाव परिणाम उनके पक्ष में होंगे. वहीं तीन बार एमसीडी की सत्ता में रही भाजपा को 20 से कम सीट आने का अनुमान लगाया गया है. वहीं पोल में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर रही है.

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने पहाड़गंज में लोगों से किया संवाद, कही ये बात

एमसीडी चुनाव को लेकर जहां भाजपा के दिग्गज नेता कई रैली और पदयात्रा को संबोधित कर रहे हैं वहीं केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला किया है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, आज बीजेपी दिल्ली पर हमला करने जा रही है. इनके कई राजा महाराजा अपनी अपनी सेनाएं लेकर चारों तरफ से दिल्ली पर हमला कर रहे हैं. लेकिन जैसे अभी तक दिल्ली के लोगों ने बीजेपी और इनके एलजी के हमलों का वीरता के साथ सामना किया, वैसे ही आज भी दिल्ली की जनता इनको करारा जवाब देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details