नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि इस बार के चुनाव परिणाम आम आदमी पार्टी के पक्ष में होंगे, और तो और दिल्ली की जनता कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए आप को वोट करेगी. दरअसल उन्होंने एक ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिसमें आप के 224 सीट आने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने आज पहाड़गंज में लोगों के साथ संवाद भी किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के रिट्वीट किया है, जिसमें लिखा है एमसीडी इलेक्शन ओपिनियन पोल. इस पोल में आम आदमी पार्टी को 54 फीसदी वोट के साथ 215 से 224 सीट आने का अनुमान लगाया गया है. इस तरह से अरविंद केजरीवाल ने यह संकेत दिया है कि एमसीडी चुनाव परिणाम उनके पक्ष में होंगे. वहीं तीन बार एमसीडी की सत्ता में रही भाजपा को 20 से कम सीट आने का अनुमान लगाया गया है. वहीं पोल में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर रही है.