दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'पूरे देश को अपने इस बहादुर पायलट विंग कमांडर पर गर्व है'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि मैं प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि इंडिया विंग कमांडर अभिनंदन का बहादुर बेटा अपने परिवार के साथ फिर से जुड़ जाएगा. देश को उनके साहस पर गर्व है.

'पूरे देश को अपने इस बहादुर पायलट विंग कमांडर पर गर्व है'

By

Published : Mar 1, 2019, 9:36 PM IST

नई दिल्ली: बीते 27 फरवरी को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार और एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सैनिक ठिकानों को निशाना बनाना चाहा.

साथ ही भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया लेकिन हमारी सेना ने पाक की इस नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दरम्यान 'एरियल एनगेजमेंट में मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया, पाकिस्तानी साइड में उनका गिरता हुआ विमान ग्राउंड फोर्सेस ने देखा है. वहीं दुर्भाग्यवश इस इनगेजमेंट में हमारा मिग विमान गिर गया और पायलट 'मिसिंग इन एक्शन' है. इस बीच पाकिस्तान ने हमारे पायलट के हिरासत में होने का दावा किया.

वहीं भारत एक्सेप्ट किया कि हमारे पायलट को कोई चोट ना पहुंचाया जाए और साथ ही यह भी कहा कि उन्हें तुरंत बिना हानि पहुंचाए छोड़ दिया. साथ ही भारत ने पाकिस्तान को जेनेवा संधि के बारे में बताया कि हमारे पायलट का नाम और फोटो शेयर कर संधि को तोड़ा गया है.

'पूरे देश को अपने इस बहादुर पायलट विंग कमांडर पर गर्व है'

इस बीच 27 फरवरी को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मैं भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. पूरे देश को इस बहादुर बेटे पर गर्व है और हर कोई उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहा है. हम सभी अपने देश को सुरक्षित और मजबूत रखने के लिए एकजुट हैं.

वहीं एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि मैं प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि इंडिया विंग कमांडर अभिनंदन का बहादुर बेटा अपने परिवार के साथ फिर से जुड़ जाएगा. देश को उनके साहस पर गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details