नई दिल्ली:भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार और एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सैनिक ठिकानों को निशाना बनाना चाहा. साथ ही भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया लेकिन हमारी सेना ने पाक की इस नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया.
'पूरे देश को बहादुर पायलट विंग कमांडर पर गर्व है' - Indian Air Force
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मैं भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. पूरे देश को इस बहादुर बेटे पर गर्व है और हर कोई उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहा है.
इस दरम्यान 'एरियल एनगेजमेंट में मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया, पाकिस्तानी साइड में उनका गिरता हुआ विमान ग्राउंड फोर्सेस ने देखा है. वहीं दुर्भाग्यवश इस इनगेजमेंट में हमारा मिग विमान गिर गया, और पायलट 'मिसिंग इन एक्शन' है. इस बीच पाकिस्तान ने हमारे पायलट के हिरासत में होने का दावा किया है.
इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मैं भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. पूरे देश को इस बहादुर बेटे पर गर्व है और हर कोई उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहा है. हम सभी अपने देश को सुरक्षित और मजबूत रखने के लिए एकजुट हैं.