नई दिल्ली: इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) गठबंधन की 19 दिसंबर को दिल्ली में बैठक होने वाली हैं. इससे पहले सोमवार शाम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. यह मुलाकात पश्चिम बंगाल के सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर दिल्ली में हुई. इसके साथ ही केजरीवाल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिले. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके बीच अरविंद केजरीवाल की ईडी के नोटिस व अन्य विषयों पर बातचीत हुई.
ये भी पढ़ें: INDIA Mumbai Meet : 'एक झंडा-एक निशान' के साथ मैदान में उतरेगा INDIA, एक ही उम्मीदवार लड़ेगा चुनाव
पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद विपक्षी एकता की दिल्ली में यह चौथी बैठक है. राजधानी दिल्ली में होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव, बिहार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेता राजधानी दिल्ली में पहुंच चुके हैं.
इस बैठक में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शामिल होंगे.