दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले सीएम केजरीवाल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से की मुलाकात - tamil nadu cm mk stalin

इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले मुलाकातों का दौर जारी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात की. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोमवार की शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी.

delhi news
इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले मुलाकातों का दौर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 11:20 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) गठबंधन की आज दिल्ली में बैठक होगी. इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमीलनाडु भवन में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात की. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोमवार की शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी.

दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में परिवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से दूसरी बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सामान भेजा गया है, जिसमें 21 दिसंबर को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल एड के संबंध के बाद इस मुद्दे पर भी विपक्षी नेताओं को अपने समर्थन में करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे इंडिया गठबंधन की बैठक में इस मुद्दे को लेकर भी बात हो और केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा सकें.

सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के बाद ट्विटर यानी एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा था कि आज अपने आवाज पर शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व शिवसेना के अन्य नेताओं की सौभाग्य प्राप्त हुआ. ममता बनर्जी से मुलाकात करने के बाद ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली में आज ममता दीदी से शिष्टाचार मुलाकात हुई इस दौरान उनसे देश के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

बता दें कि पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद दिल्ली में विपक्षी एकता की आज चौथी बैठक है. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के दो दिन से दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है. I.N.D.I.A गठबंधन की इस बैठके में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें :I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक से पहले उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी से मिले सीएम केजरीवाल

Last Updated : Dec 19, 2023, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details