नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे कर्मचारियों की मौत को लेकर दक्षिण दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक एजुकेटेड नक्सलाइट है. जो दिल्ली की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं और उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. वह करोड़ों रुपए प्रचार प्रसार में खर्च करते हैं लेकिन कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है.
अरविंद केजरीवाल एक एजुकेटेड नक्सलाइट, जो जनता को बेवकूफ बना रहे हैं- रमेश बिधूड़ी - workers died during Septic tank cleaning
दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे कर्मचारियों की मौत को लेकर उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को एक एजुकेटेड नक्सलाइट बताया.
रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर वार करते हुए कहा कि जल बोर्ड दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है. जिसकी साफ-सफाई सीवरेज दिल्ली सरकार का काम है. लेकिन वह इसको लेकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आती है, और केवल वाहवाही लूटने में आगे रहते हैं. इसी का खामियाजा दिल्ली की जनता को अपनी जान गवा कर भुगतना पड़ता है.
डेंगू, मलेरिया, कोरोना लेकर कोई काम नहीं किया
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रचार करती है कि हमने डेंगू, मलेरिया, कोरोना पर जीत हासिल की लेकिन कोई उनसे पूछे कि किस तरीके से उन्होंने डेंगू और मलेरिया को खत्म किया, क्योंकि यह तो एमसीडी के अंतर्गत आता है एमसीडी ने इसको लेकर काम किया. लेकिन वह टीवी पर प्रचार प्रसार कर वाहवाही लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कोरोना को लेकर भी कोई काम नहीं किया. बल्कि गृह मंत्री अमित शाह की मदद से आज दिल्ली कोरोनावायरस जंग लड़ पा रही है, क्योंकि केजरीवाल ने तो पर्याप्त बेड की भी सुविधा मरीजों के लिए दिल्ली में नहीं की थी.