नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मिलकर 100 नई एसी लो फ्लोर बसों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद भी बसें आने का सिलसिला जारी है. वो लोग जो कह रहे थे कि चुनाव की वजह से दिल्ली में बसें आ रही हैं, वो देख लें.
100 लो-फ्लोर बसों को केजरीवाल की हरी झंडी 'कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद आई बसें'
उन्होंने राजघाट के क्लस्टर बस डिपो में 100 नई एसी लो फ्लोर बसों का उद्घाटन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद बीते 10 सालों में ऐसा पहली बार है जब कि दिल्ली में नई लो फ्लोर बसें आई है.
' दिल्ली परिवहन व्यवस्था बनेगी उदाहरण'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है और आने वाले दिनों में ऐसा होते हुए भी देखेगा. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था और राज्यों के लिए एक उदाहरण बनेगी.