नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा मानहानि के मामले में सुनाई गई दो साल की सजा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में आगे आए हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर इस फैसले पर असहमति जताई है. उन्होंने इसे विपक्षी दलों को खत्म करने की साजिश करार दिया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि गैर भाजपा नेताओं और पार्टियों पर मुकदमें करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है. हमारा कांग्रेस के साथ मतभेद हैं, मगर राहुल गांधी को इस तरह मानहानि मामले में फंसाना ठीक नहीं है. जनता और विपक्ष का काम सवाल पूछना है. हम कोर्ट का सम्मान करते हैं, पर इस निर्णय से असहमत हैं.
AAP ने शुरू किया मोदी हटाओ देश बचाओ अभियानः आज आम आदमी पार्टी ने जंतर मंतर पर मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान शुरू किया है. AAP बीते दो-तीन दिनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में यह स्लोगन लिखा पोस्टर-बैनर लगवा रही थी. गुरुवार को जब दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ, जैसे पोस्टर लगाए तो इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लोकतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या खिलाफ में अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है. उन्होंने अपने खिलाफ पोस्टर लगाने वालों के गिरफ्तार नहीं करने की पुलिस से मांग की.