नई दिल्लीःएमसीडी चुनाव प्रचार (MCD election campaign) के आखिरी दिनदिल्ली के ब्रिटानिया चौक पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों के साथ बैठक की. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने लाइसेंस संबंधित समस्याओं सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों को यह भी आश्वासन दिया कि दिल्ली में जो फैक्ट्रियां पिछले लंबे समय से बंद पड़ी है, जिससे व्यापारियों का बड़ा नुकसान हो रहा है, उन्हें जल्द ही खुलवाया जाएगा. जिससे लोगों के कामकाज सुचारू रूप से चल सकें. लेकिन प्रचार खत्म होने से चंद घंटे पहले हुई इस बैठक को कहीं ना कहीं एमसीडी चुनाव के प्रचार से भी जोड़कर देखा जा रहा है.