दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD Election: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल ने की व्यापारियों के साथ बैठक - last day of MCD election campaign

एमसीडी चुनाव प्रचार (MCD election campaign) के आखिरी दिन दिल्ली के ब्रिटानिया चौक पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों के साथ बैठक की. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने लाइसेंस संबंधित समस्याओं सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 2, 2022, 7:27 PM IST

नई दिल्लीःएमसीडी चुनाव प्रचार (MCD election campaign) के आखिरी दिनदिल्ली के ब्रिटानिया चौक पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों के साथ बैठक की. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने लाइसेंस संबंधित समस्याओं सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों को यह भी आश्वासन दिया कि दिल्ली में जो फैक्ट्रियां पिछले लंबे समय से बंद पड़ी है, जिससे व्यापारियों का बड़ा नुकसान हो रहा है, उन्हें जल्द ही खुलवाया जाएगा. जिससे लोगों के कामकाज सुचारू रूप से चल सकें. लेकिन प्रचार खत्म होने से चंद घंटे पहले हुई इस बैठक को कहीं ना कहीं एमसीडी चुनाव के प्रचार से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने की व्यापारियों के साथ बैठक

ये भी पढ़ेंः MCD Election: थम गया चुनाव प्रचार, कल बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल

वहीं, आखिरी दिन सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के समर्थन में बड़ी से बड़ी रैली निकाली. किसी ने बाइक रैली निकाली तो किसी ने कार रैली. वहीं किसी ने पंजाब से ट्रैक्टर मंगाकर अपने समर्थकों को लुभाने की कोशिश की. वहीं कुछ प्रत्याशी ऐसे थे जो मंदिर में जाकर सबसे पहले भगवान की पूजा की, उसके बाद एक बड़ी पदयात्रा निकालकर वोटरों से समर्थन मांगा. प्रत्याशी का कहना था यह ना तो रैली है और ना महारैला. यह वोटरों की सुनामी है जो उन्हें जिताने के लिए आज सड़कों पर उतरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details