नई दिल्ली: अगर आप रोजमर्रा की भागदौड़ और काम के दबाव के बीच सकून पाना चाहते हैं तो आपको ‘हास्य रंग उत्सव’ और ‘लाफ्टर वीकेंड’ कार्यक्रम का हिस्सा अवश्य बनना चाहिए. केजरीवाल सरकार दिल्ली में रह रहे लोगों के अंदर खुशियों के कुछ रंग भरने के उद्देश्य से इस सप्ताह यह दो आयोजन कर रही है. दोनों ही कार्यक्रम में आम जनता का प्रवेश मुफ्त है. हास्य रंग उत्सव का 2 से 4 जनवरी और लाफ्टर वीकेंड का 5-6 जनवरी तक आयोजन किया जाएगा. दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा और पर्यटन विभाग मिलकर यह आयोजन कर रहे हैं. इन आयोजनों में हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर, अहसान कुरैशी, कवि अशोक चक्रधर और अशोक जेमिनी लोगों को हंसी-मजाक से लोटपोट करते नजर आएंगे. इस आयोजन के पीछे सरकार का मकसद लोगों का न केवल मनोरंजन करना है, बल्कि एक ऐसा माहौल देना है, जहां लोग सामूहिक रूप से एकत्र होकर खुशी का अनुभव कर सके. कार्यक्रम के पहले दिन अहसान कुरैशी ने अपने स्टैंड-अप कॉमेडी अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, हंसी में सभी को एकजुट करने की शक्ति होती है. यह एक ऐसी भाषा है, जिसे किसी सीमा में नहीं बांधा जा सकता है. हम एकजुटता की भावना को बढ़ावा देने के महत्व को समझते हैं. यह उत्सव केवल मनोरंजन के लिए नहीं है, बल्कि इससे आपस में मेलजोल और एकता बढ़ेगी और आने वाले समय के लिए सकारात्मक माहौल तैयार होगा. सामूहिक रूप से साझा हंसी-खुशी के इस आयोजन में शामिल होकर दिल्लीवासियों को एकजुटता की भावना का जश्न मनाना चाहिए, क्योंकि यह आयोजन लोगों को आपस में जोड़ती है.