नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव ने शनिवार को केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के विभिन्न 10 स्थानों पर ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरु होने के अवसर पर पीएम मोदी के उदबोधन को एलईडी के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे. उसके बाद बाइक रैली निकाली जाएगी. जिसके माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी समाज के लिए उठाए गए सभी लाभाकारी कदमों से अवगत कराया जाएगा.
दिल्ली ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ओबीसी समाज विरोधी है. दिल्ली प्रदेश की सरकारी नौकरियों की भर्ती में 1993 के बाद से दिल्ली में स्थाई निवास कर रहे देश के अन्य प्रदेशों के ओबीसी वर्ग के बेरोजगार अभ्यार्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं सरकारी नौकरियों का लाभ केवल उन परिवारों के बच्चों को दिया जा रहा है जो 1993 से पहले के मूल निवासी हैं.
सुनील यादव ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठी है जो ओबीसी समाज के लोगों को सिर्फ वोट बैंक समझती है. यही कारण है कि उन्हें हर तरह के लाभ से वंचित रखने का प्रयास करती रही है. हमने 5 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायत दर्ज की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने 13 अक्टूबर 2023 को दिल्ली सरकार को तलब किया है.