दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

2025 तक दिल्ली की 80 प्रतिशत बस होंगी इलेक्ट्रिक: अरविंद केजरीवाल - दिल्ली में 50 नई लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें शामिल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए साल पर दिल्लीवालों को 50 नई लो फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बसों की सौगात दी है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में 50 नई लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जा रही हैं और अब दिल्ली में 300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं. (Arvind Kejriwal gifts 50 new low floor electric AC buses)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 9:13 PM IST

दिल्लीवासियों को 50 नई बसों की सौगात.

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए साल पर दिल्लीवालों को 50 नई लो फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बसों को राजघाट डीटीसी डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये बसें सात रूटों पर चलाई जाएंगी. सभी बसों में जीपीएस, सीसीटीवी, व्हील चेयर की सुविधा के साथ महिलाओं के लिए पिंक सीट, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए सीट उपलब्ध है. (Arvind Kejriwal gifts 50 new low floor electric AC buses)

इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली में प्रदूषण मुक्त, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन के नए युग में दिल्लीवासियों का स्वागत करता हूं. सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में 50 नई लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जा रही हैं और अब दिल्ली में 300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं. वर्तमान में दिल्ली की सड़कों पर कुल 7379 बसें दौड़ रही हैं, जो अब तक की सबसे अधिक बसों की संख्या है. सीएम ने कहा कि हम डीएमआरसी की 100 इलेक्ट्रिक बसों को भी टेकओवर कर रहे हैं और अब दिल्ली सरकार ही डीएमआरसी की फीडर बसें चलाएगी.

इस दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और दिल्ली परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. यह सभी इलेक्ट्रिक बसें रोहिणी सेक्टर 37 स्थित बस डिपो में ठहरेंगी और दिल्ली के सात अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी. यह 12 मीटर लंबी लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें हैं. इन बसों में यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. बस में जीपीएस, सीसीटीवी, व्हील चेयर, महिलाओं के लिए 25 फीसद पिंक सीट व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीट है. नेत्रहीन लोगों के लिए विशेष सुविधा के साथ दिव्यांगजनों के लिए हर बस में 4 सीट है.

कुल 7379 बसों में से 4060 से डीटीसी के अंतर्गत है और क्लस्टर में 3319 बसें डीआईएमटीएस (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल ट्रांजिट सिस्टम्स) के तहत संचालित की जा रही हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक हमारे पास कुल 300 इलेक्ट्रिक बसें हो चुकी हैं. डीएमआरसी भी 100 इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करता है, लेकिन इन बसों को डीएमआरसी ठीक से चला नहीं पा रहा है. इसलिए दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी की 100 बसों को टेकओवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीएमआरसी के फीडर रूट्स पर दिल्ली सरकार ही इन बसों को संचालित करेगी.

उन्होंने कहा कि डीएमआरसी के फीडर रूट पर 100 इलेक्ट्रिक बसें पर्याप्त नहीं है. हम इस साल के अंत तक फीडर बसों की संख्या 100 से बढ़ाकर 480 कर देंगे, जिसके बाद डीएमआरसी के फीडर रूट्स पर 480 बसें हो जाएंगी. डीएमआरसी की 100 इलेक्ट्रिक बसें और डीटीसी की 300 इलेक्ट्रिक बसें यानि दिल्ली में कुल 400 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं. पूरे देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें मुम्बई में है. मुम्बई में इलेक्ट्रिक की 406 बसें हैं. मुम्बई से हम केवल 6 बसें ही पीछे रहे गए हैं. इस साल हम 1500 और नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रहे हैं. अभी दिल्ली में 300 इलेक्ट्रिक बसें हैं. इन 300 इलेक्ट्रिक बसों के साथ हमारा इलेक्ट्रिक बसों का पहला फेज पूरा हो गया है.

ये भी पढ़ेंः तिहाड़ में कैदी से यौन शोषण के मामले में NHRC ने जारी किया नोटिस, चार हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि अब फेज दो के अंतर्गत 1500 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी. दिसंबर 2023 तक हम लोग 1500 और इलेक्ट्रिक बसें खरीद लेंगे. इस तरह दिसंबर 2023 तक दिल्ली के पास 2280 इलेक्ट्रिक (300 बसें सड़क पर हैं, 480 बसें डीएमआरसी की ली जाएंगी और 1500 बसें खरीदी जाएंगी) बसें हो जाएंगी. 2025 के अंत तक हम 2280 इलेक्ट्रिक बसों के अलावा 6380 और इलेक्ट्रिक बसें खरीदेंगे. इस प्रकार 2025 के अंत तक दिल्ली में कुल 10480 बसें हो जाएंगी, जिसमें 8280 इलेक्ट्रिक बसें होंगी. इस तरह कुल बस बेड़े में 80 फीसद इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केसः FSL को कार में नहीं मिले खून के धब्बे, गृह मंत्री अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details