नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. साल 2015 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से लगातार दिल्ली के लोगों को केजरीवाल सरकार द्वारा 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है. जिससे मध्यम वर्ग के लोगों को काफी राहत है. दिल्ली सरकार ने 22, मार्च को विधानसभा में सत्र 2023-24 का बजट पेश किया था. सरकार ने ऐलान किया कि इस बजट में गरीब-अमीर सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. साथ ही दिल्ली के लोगों को जो फ्री सुविधा मिल रही है, वह आगे भी जारी रहेगी. इस बयान से लगा कि प्रदेशवासियों को फ्री बिजली मिलती रहेगी, लेकिन अब इस पर ग्रहण लगने वाला है.
दरअसल, फ्री बिजली मामले को लेकर उपराज्यपाल पर बिजली मंत्री आतिशी के बाद अब केजरीवाल ने भी तंज कसा है. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा '' फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है. दिल्ली की फ्री बिजली सब्सिडी को बंद करने के लिए साजिश रची जा रही है, लेकिन इनकी साजिश कभी सफल नहीं होने देंगे. दिल्ली की जनता के हक के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा. उपराज्यपाल साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएं टूट रही हैं. मुख्यमंत्री ने यह रीट्वीट आतिशी के ट्वीट पर किया है.
सदन में उठाया फ्री बिजली का मुद्दा:दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को विधानसभा में अध्यक्ष रामनिवास गोयल के समक्ष फ्री 200 यूनिट बिजली का मुद्दा उठाया था. बाद में आतिशी ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा था "14 दिन से दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री और पॉवर मंत्री को बिना बताए फ्री बिजली की फाइल LG साहब से मुख्य सचिव व बिजली सचिव के बीच कही घूम रही है. आखिर वह क्या छिपाना चाहते हैं?. क्या डिस्कॉम से कोई सांठगाठ है?. अगर कोई षड्यंत्र नहीं है तो इतना डर क्यों? फाइल चुनी हुई सरकार के सामने रखिए. आतिशी ने कहा था कि 14 दिन हो गए, लेकिन फाइल अब तक उनके पास नहीं आई है. एलजी प्रदेशवासियों से फ्री बिजली की सुविधा छीनना चाहते हैं.