नई दिल्ली: दिल्ली समेत अन्य शहरों में बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स के सर्वे पर बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा इस तरह से 'मीडिया आवाज दबाना गलत है, मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला जनता की आवाज दबाने के बराबर है. जो भी भाजपा के खिलाफ बोलता है उसके पीछे ये लोग IT, CBI और ED को छोड़ देते हैं. क्या भाजपा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और संस्थाओं को कुचलकर पूरे देश को अपना गुलाम बनाना चाहती है?' इससे पहले आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात कही थी.
क्या BJP देश को अपना गुलाम बनाना चाहती: आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने भी कहा है कि बीबीसी पर रेड डालकर मोदी सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को धमका रही है कि अगर सरकार के खिलाफ कुछ लिखा-दिखाया तो वो नहीं बचेंगे. दुनिया के प्रसिद्ध मीडिया हाउस बीबीसी पर इनकम टैक्स की रेड पूरे भारत के लोकतंत्र पर हमला है. मीडिया लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है और आज केंद्र सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गुजरात-दिल्ली दंगों में भूमिका को लेकर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को भाजपा ने बैन करवा दिया, ताकि भारत में कोई डॉक्यूमेंट्री को देख ना पाए.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ग्लोबल इंडेक्स ऑफ प्रेस फ्रीडम में 180 देशों में से भारत 150वे नंबर पर हैं. ऐसे में पूरी विश्व भारत के लोकतांत्रिक होने पर सवाल उठा रही है. भाजपा बताए कि वह भारत की क्या इमेज पूरी दुनिया के सामने पेश कर रही है? इतिहास गवाह है कि आप कुछ समय तक लोगों की आवाज दबा सकते हैं, लेकिन आप हमेशा हर व्यक्ति की आवाज को नहीं दबा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ इसलिए होता है क्योंकि वो स्वतंत्र होता है.