नई दिल्ली:राजधानी केकंझावला में हुई दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख (Arvind Kejriwal expressed grief) जताया है. उन्होंने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कोई भी नरमी नहीं बरती जाएगी. यह जघन्य अपराध है और इसके लिए संविधान प्रदत्त सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
दरअसल राजघाट में 50 इलेक्ट्रिक बसों को रवाना करने के अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, बहुत दुख होता है ऐसी घटनाओं को देखकर. मैं अभी भी समझ नहीं पाया हूं कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है. गंभीर और बेहद विभत्स घटना पर हम परिजनों के साथ हैं. बॉडी का पोस्टमार्टम हो रहा है और मैं खुद ही परिवार के साथ संपर्क में हूं. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोई कितना भी रसूखदार क्यों ना हो किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी.
उधर दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि कंझावला इलाके में एक लड़की को मौत के घाट उतारा गया. 22 बार पीसीआर कॉल हुई, लेकिन मौके पर दिल्ली पुलिस नहीं पहुंची. जब आखिरी बार कॉल आया कि एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली तो लाश को बरामद करने के लिए दिल्ली पुलिस पहुंच जाती है. यह है दिल्ली पुलिस की कार्यशैली. यहीं नहीं लड़की की मौत के जिम्मेदार जो आरोपी हैं वह अपने बचाव में जो पक्ष दे रहे हैं, वही बयान डीसीपी हरेंद्र कुमार अपने वर्जन में दे रहे हैं. इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती हैं.
आप विधायक ने आगे कहा, दिल्ली पुलिस के डीसीपी पत्रकारों को धमका रहे हैं और ट्वीट डिलीट करवा रहे हैं. इतना ही नहीं, वे उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी भी दे रहे हैं. हो सकता है कि उस लड़की के साथ बलात्कार हुआ हो. उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो डीसीपी हरेंद्र कुमार मुझे गिरफ्तार करें. साथ ही इस दर्दनाक घटना के बाद एलजी पर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शर्म आती है कि दिल्ली को ऐसा घटिया एलजी मिला है. अगर वह एलजी होते तो अब तक डीसीपी की वर्दी उतार दी गई होती. लेकिन घटना में भाजपा नेता का नाम सामने आने के बाद एलजी कह रहे हैं कि उनका सिर शर्म से झुक गया है. सौरभ ने कहा कि साल 2023 की शुरुआत दिल्ली के अंदर एक बहुत दुखद घटना से हुई है. जिस दिन दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था.