नई दिल्ली: शराब घोटाले में जब से सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है, तब से आम आदमी पार्टी लगातार प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट कर रही है. शुक्रवार शाम 6 बजे राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर मोदी पर निशाना साधा, आज सुबह 9 बजे दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मोदी पर हमला बोला है.
मोदी कार्यकाल के भ्रष्टाचार को उजागर करेगी AAP:शिक्षा मंत्री ने कहा कि 10 साल के मोदी कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुए, उसकी पोल अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में एक-एक करके खोल रहे थे,इसलिए मोदी की जांच एजेंसी केजरीवाल को डराकर, धमकाकर रोकना चाहती है. आतिशी ने कहा कि सीबीआई की पूछताछ में अरविंद केजरीवाल सहयोग करेंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो देश और दिल्ली का एक-एक नागरिक सड़कों पर उतरने का काम करेगा. मोदी अपने घोटालों से बचने के लिए केजरीवाल को चुप कराना चाहते हैं , लेकिन हम डरने वाले नहीं है. वह जितना हमे रोकेंगे हम उतनी मजबूती के साथ मोदी कार्यकाल में हुए भ्रष्टचार को उजागर करेंगे.