नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि बुधवार को सीपीआई कार्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सच्ची विचारधारा और राजनीतिक रंग उजागर हो गया है. यह स्थापित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल राजनीतिक मानसिक-पोषण से कम्युनिस्ट हैं और अपनी पार्टी बनाने से पहले सीपीआई से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि कम्युनिस्ट स्वभाव और मानसिक लालन-पालन वाले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की राजनीतिक स्थिति का विश्लेषण किया और यह समझा कि अगर वह कम्युनिस्ट के रूप में खड़े हुए तो दिल्ली की जनता उन्हें कभी वोट नहीं देगी. इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी का गठन किया. संजय सिंह, गोपाल राय, मनीष सिसोदिया, अतिशि सभी कम्युनिस्ट झुकाव वाले उनके सहयोगी थे. यह साबित करता है कि आम आदमी पार्टी कम्यूनिज्म की संतान है.