दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली वालों के पास आधे वोट का अधिकार है- अरविंद केजरीवाल - election 2019

'आप' संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम बनने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'दिल्ली वालों के पास आधे वोट का अधिकार है.'

दिल्ली वालों के पास आधे वोट का अधिकार है- अरविंद केजरीवाल

By

Published : Mar 12, 2019, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस को संबोधित किया. चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की रणनीतियों पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'दिल्ली वालों के पास आधे वोट का अधिकार है.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इस बार लोगों ने ठान लिया है कि प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं, बल्कि पूर्ण राज्य के लिए वोट देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों से दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है.'

अरविंद केजरीवाल ने इसका भी जिक्र किया कि बाबा साहब ने संविधान बनाया था, हर आदमी को एक वोट का अधिकार मिला था. आज पूरे देश के पास एक वोट का अधिकार है, लेकिन दिल्ली वालों के पास आधे वोट का अधिकार है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के वोट की कीमत भी पूरी हो इसके लिए पूर्ण राज्य जरूरी है. दिल्ली के लोगों द्वारा दिए जाने वाले टैक्स की बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुंबई के बाद दिल्ली के लोग केंद्र को सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं, लेकिन उसके बदले में दिल्ली वालों को मात्र 325 करोड रुपए मिलते हैं.

दिल्ली वालों के पास आधे वोट का अधिकार है- अरविंद केजरीवाल

अपनी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमें जनता ने भारी बहुमत दिया था, हमने बेहतर तरीके से काम भी किया. इसमें केंद्र सरकार ने अडंगा लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दिल्ली सरकार के पास पुलिस नहीं होने की बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की गली-गली में आज नशा बिक रहा है. शराब बिक रही है. पुलिस हमारी बात नहीं सुनती है, पुलिस गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के अंडर आती है और उनके पास समय नहीं है कि दिल्ली के लोगों की व्यथा सुने.'

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर पूर्ण राज बनता है और दिल्ली पुलिस हमारे अधीन आती है, तो रात के 11 बजे भी अगर कोई लड़की बाहर निकलेगी तो किसी की मजाल नहीं होगी कि उसकी तरफ आंख उठाकर देखे. उन्होंने अभी कहा कि पूर्ण राज्य मिलने के बाद नौकरियों में 85 फीसदी हिस्सेदारी दिल्ली वालों को मिलेगी, साथ ही कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों पर भी दिल्ली के छात्रों का हक होगा.

सीलिंग का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अगर दिल्ली पूर्ण राज होती तो हम विधानसभा में ऑर्डिनेंस लाकर सीलिंग को रोक देते. हम अपने कर्मचारियों को पक्का करते. आज दिल्ली के सभी विभागों में भारी वैकेंसी है, लेकिन हम वैकेंसी नहीं निकाल सकते, क्योंकि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से तेलंगना झारखंड और उत्तराखंड के लोगों ने अपने लिए राज्य लिया वैसे ही दिल्ली वाले लड़कर अपने लिए पूर्ण राज्य बनवाएंगे.

पूर्ण राज्य के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस को घेरते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों ने इस मुद्दे पर दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया है. केजरीवाल ने मनोज तिवारी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने और भाजपा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी दिल्ली वालों को पूर्ण राज के सपने दिखाए थे. लेकिन आज वे पीछे हट रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी बताएं कि पूर्ण राज्य के मुद्दे पर उनका रुख क्या है.

अपने इंटरनल सर्वे का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग पूर्ण राज्य के मुद्दे पर हमारे सातों लोकसभा उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीता रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके तीन प्रमुख कारण हैं.

पिछले डेढ़ दो महीने में कच्ची कॉलोनियों में नाली सीवर पानी और सड़क से जुड़े जो काम हुए हैं, उसका बड़ा असर हुआ है. साथ ही पूर्ण राज्य को लेकर लोग उत्साहित हैं. दूसरा कारण उन्होंने बताया कि भारत पाकिस्तान के बीच में जो तनाव हुआ, उस पर भाजपा के कंडक्ट को लोगों ने पॉजिटिव के बजाय नेगेटिव लिया.

हमने अपने सर्वे में इसे लेकर सवाल पूछा था जिस पर 56% लोगों का कहना था कि इससे भाजपा को नुकसान होगा. तीसरा कारण अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कांग्रेस ने जिस तरह से देश को सामने न रखकर कहा कि हम आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, उसका उन लोगों में नेगेटिव इंपैक्ट गया जो लोग नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ आते हुए देखना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details