नई दिल्ली: हौजखास स्थित आईआईटी दिल्ली परिसर में नए मिनी एकेडमिक और इंजीनियरिंग ब्लॉक बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने 157 पेड़ों को काटने और ट्रांसप्लांट करने की इजाजत दे दी है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है.
मिनी एकेडमिक और इंजीनियर ब्लॉक का उपयोग नई प्रयोगशालाओं और अनुसंधान स्थलों के निर्माण के लिए किया जाएगा. आईआईटी ने अपने परिसर में जहां इन ब्लॉकों को बनाने का फैसला लिया, वहां यह पेड़ आड़े आ रहा था. अब स्थल को खाली करने के लिए 157 पेड़ों को हटाने और प्रत्यारोपण करने के प्रस्ताव को इस शर्त पर मंजूरी मिली है कि आईआईटी के परिसर में ही 1,570 पेड़ लगाए जाएं. संस्थान में बनने वाले नए ब्लॉकों में कई शोध कार्य और प्रयोगशालाएं विकसित करने की योजना है. इससे छात्रों और शोधकर्ताओं को शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने में मदद मिलेगी.
दिल्ली आईआईटी के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों और शोधकर्ताओं के हित को देखते हुए पेड़ों को काटने और हटाने की अनुमति दी है. दिल्ली सरकार ने 157 पेड़ों में से आईआईटी को 82 पेड़ों का प्रत्यारोपण करने, जबकि 75 पेड़ों को काटने की अनुमति ही है.
प्रत्यारोपण चिह्नित परियोजना स्थल के भीतर किया जाएगा. आगे यह भी देखा गया है कि 229 पेड़ों को प्रत्यारोपण और हटाने से बचाया गया है. दिल्ली सरकार ने आईआईटी को निर्देश दिया है कि वह साइट पर एक भी पेड़ को नुकसान न पहुंचाए, जिन्हें सरकार द्वारा पहचाना और अनुमोदित किया गया है. यदि 157 स्वीकृत पेड़ों के अलावा कोई भी पेड़ क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो यह दिल्ली वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1994 के तहत अपराध होगा.
ये भी पढ़ें:दिल्ली हाईकोर्ट का एसिड बैटरी की अनुमति देने से इनकार, जानें क्या कहा