नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि आगामी दो सालों में आम आदमी पार्टी 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि AAP 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी 'इन छह राज्यों में लड़ेंगे चुनाव'
उन्होंने घोषणा की कि अगले दो साल में हम 6 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा, पंजाब, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे. इसलिए चुनाव लड़ेंगे कि यहां के लोगों को भी वह सब चाहिए जो दिल्ली में हमने दिया है. अगर 5 साल में हम यह सब कर सकते हैं, तो ये पार्टियां भी कर सकती हैं. इन्होंने जानबूझकर नहीं किया. भाजपा को निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये नहीं बताते कि 21वीं सदी 22वीं सदी का भारत कैसा होगा.
पार्टी नेताओं की दी बधाई
अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए देशभर से आए पार्टी नेताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव जीतने के बाद पहली बार हम मिल रहे हैं. इसलिए सबको बधाई कि आपकी पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने दिल्ली के आम आदमी पार्टी द्वारा जीते गए अभी तक के तीनों चुनावों को ऐतिहासिक बताया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी बनने के एक साल के भीतर ही पहला चुनाव हमने लड़ा.
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देश के 6 राज्यों में चुनाव लड़ने का एलान किया. 'ऐतिहासिक रहे हैं तीनों चुनाव' यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि गठन के एक साल के भीतर कोई पार्टी सत्ता में आ गई. हमने 49 दिन में ऐसी सरकार चलाई कि दूसरे चुनाव में 70 में से 67 सीटें आईं, यह ऐतिहासिक था. केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं कि 5 साल में एंटी इनकम्बेंसी आ जाती है. लोग नाराज हो जाते हैं, लेकिन तीसरा चुनाव हमने काम के दम पर लड़ा और उसमें रिपीट बहुमत मिलना भी ऐतिहासिक था.
'स्थापित की काम की राजनीति'
काम की राजनीति और विकास की राजनीति की बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहली बार हमने इसे स्थापित किया. पहली बार यह कहा गया कि स्कूल बनाए हों, बिजली पानी दिया हो तो वोट देना. अब तक लोग जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगते थे. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने डिबेट की चुनौती दी थी.
'जो 70 साल में नहीं हुआ, हमने किया'
केजरीवाल ने कहा कि इन दोनों से ही डिबेट करने के लिए मनीष सिसोदिया गए, लेकिन दोनों पीछे हट गए. अरविंद केजरीवाल ने यहां तक कहा कि ये कायर हैं. एक बार आंख में आंख डालकर बात करो, तो मैदान छोड़ जाते हैं. जो स्कूल इन्हें दिखाने में इतनी शर्म आ रही है, वहां करोड़ों बच्चे पढ़ रहे हैं. उनका भविष्य कैसा होगा. केजरीवाल ने कहा कि इसीलिए लोग हमें पसंद करते हैं क्योंकि जो काम इन पार्टियों ने 70 साल में नहीं किया, हमने करके दिखाया.
'बिना राजनीति किए, किया काम'
कोरोना की चुनौती का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान के अपने कार्यों को गिनाया. कहा कि बिना राजनीति किए सभी संगठनों, सभी तबकों और सरकारों को साथ लेकर हमने कोरोना का मैनेजमेंट किया. दुनिया भर में सबसे कठिन थी दिल्ली की परिस्थिति. 11 नवम्बर को साढ़े 8 हजार केस आए और दिल्ली सरकार ने स्थिति सम्भाल ली. उन्होंने न्यूयॉर्क की स्थिति से भी दिल्ली की तुलना की. उन्होंने कहा कि बीते 5 साल में हमने जो स्वास्थ्य व्यवस्था में काम किया, उसका नतीजा था ये.
'कोरोना को मैनेजमेंट से हैंडल किया'
अरविंद केजरीवाल ने प्लाज्मा और होम आइसोलेशन का भी जिक्र किया. किसी एक राज्य में हुए फर्जी टेस्टिंग का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हमने दिल्ली में फर्जीवाड़ा नहीं होने दिया. कल 100 से भी कम केस आए हैं. 2 जुलाई को दिल्ली में पहला प्लाज्मा बैंक बना और 27 अगस्त को अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने यहां प्लाज्मा शुरू करने की बात कही. इसके बाद केजरीवाल ने देश भर में पार्टी विस्तार के लेकर बात की.
'देशभर के लोग करते हैं प्यार'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश भर में लोग आम आदमी पार्टी से प्यार करते हैं, लेकिन वोट देने के सवाल पर कहते हैं कि अभी तो आपका यहां कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें इस फासले को तय करना है. फ्री बिजली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश भर के लोग जानते हैं कि हम ही यह जादू कर सकते हैं. इसके लिए सभी को जोड़ना होगा. हम आम आदमी पार्टी से नहीं देश से जुड़े हैं. आम आदमी पार्टी देश बदलने का जरिया है.
'बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना'
वे यह बताते हैं कि 13वीं, 14वीं सदी में यह हुआ था. इन्हें पता नहीं कि आगे क्या करना है. सिर्फ आम आदमी पार्टी के पास 21वीं सदी और 22वीं सदी का विजन है. हमें पता है कि हर घर में नल के जरिए पानी कैसे पहुंचाना है, शिक्षा कैसे पहुंचानी है. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान किसानों का भी जिक्र किया. केजरीवाल ने कहा कि आज किसान बहुत दुःखी है. पिछले 25 साल में साढ़े 3 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं. ये तीन बिल किसानों की जमीन छीनने वाले हैं.
'हिंसा के लिए जिम्मेदार को मिले सजा'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 26 जनवरी को जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था, जो भी असल में जिम्मेदार है, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. उसे नहीं जिस पर फर्जी केस किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस दिन हिंसा हुई, इसलिए किसानों के मुद्दे खत्म नहीं हो गए. किसानों की समस्या आज भी है, आंदोलन खत्म नहीं हो सकता. सबको किसानों का साथ देना है. एक आम आदमी बनकर जाना है, कोई राजनीति नहीं करनी.