नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक महिला वकील को गोली मार दी गई. इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का नाम लिए बिना कहा कि, दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. दूसरे लोगों के काम में अड़चन डालने और हर बात पर गंदी राजनीति करने के बजाय सबको केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. अगर पद नहीं संभला जाता तो इससे इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे नहीं छोड़ी जा सकती.
मंत्री ने भी साधा निशाना:वहींदिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एलजी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एलजी के पास दो ही काम हैं - पुलिस विभाग और डीडीए. नए एलजी के आने के बाद दिल्ली की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. अब कोर्ट में भी गोलियां चल रही हैं और पुलिस भी 350 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.