दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल को भाजपा का झूठ का चक्रव्यूह तोड़ना भी आता है: डॉक्टर संदीप पाठक - Raja Iqbal Singh

आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने कहा कि मोदी जी ने अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए अपना जाल बिछा रखा है. इनको लगता है कि केजरीवाल जी चलकर आएंगे और इनके बिछाए हुए जाल में फंस जाएंगे.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2023, 8:53 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने कहा कि संगठन में जितने भी लोग ईमानदारी और मेहनत से काम कर रहे हैं हमें उन सब को आगे बढ़ाना है. हमें हर विधानसभा में एक-एक घर तक पहुंच कर इस फर्जी शराब घोटाले की सच्चाई लोगों को बतानी है. हमें लोगों को बताना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता अरविंद केजरीवाल जी से बहुत ज्यादा डरते हैं.

ये भी पढ़ें :बुराड़ी में यमुना नदी के किनारे बसी अवैध कॉलोनियों पर चला ​निगम का बुलडोजर

'मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी मुख्यालय में चल रही बैठक के दूसरे दिन गुरुवार को नई दिल्ली लोकसभा, ईस्ट दिल्ली और वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने की. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक दिलीप पांडे और प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार भी शामिल हुए.

संदीप पाठक ने कहा, मोदी जी को लगता है कि वह केजरीवाल जी को जाल में फंसाकर पार्टी को तोड़ लेंगे. इनको यह मालूम नहीं है कि जिनके लिए यह जाल बिछाया गया है उनका नाम अरविंद केजरीवाल है. केजरीवाल वह आदमी हैं जिनको चक्रव्यूह में जाना भी आता है और चक्रव्यूह को तोड़कर बाहर निकलना भी आता है. हमें जनता को बताना है कि फर्जी आरोप लगाने से या घोटाला-घोटाला चिल्लाने से कुछ नहीं होने वाला है. अगर वह केजरीवाल जी को जेल में डाल देते हैं तो हम एक नया इतिहास रचेंगे. हम जेल में बैठकर ही सरकार चलाएंगे.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि आज देश में सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग अपनी चरम सीमा पर है. मोदी सरकार द्वारा पीएमएलए एक्ट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. पीएमएलए एक्ट के दुरुपयोग के चलते ही आज मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल के अंदर बंद हैं. यह ऐसा एक्ट है जिसको किसी के ऊपर भी लगा दो और उसको लंबे समय तक के लिए जेल में बंद कर दो. भाजपा आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए जिस शराब घोटाले का जिक्र कर रही है दरअसल वह पूरी तरह से फर्जी है. अभी तक हमारे नेताओं के खिलाफ न ही कोई सबूत मिल पाया है और ना ही उनके पास से एक भी रुपया बरामद हुआ है.

प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि आप जिस भी विधानसभा से आते हैं, जिस भी वार्ड से आते हैं आपको उसको मजबूत करना है. भाजपा किसी भी तरीके से आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपनी तरह भ्रष्टाचारी घोषित करना चाहती है. भाजपा एक ही झूठ को बार-बार इसलिए बोल रही है कि वह सच लगने लगे. प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा पूरी दिल्ली में शोर मचा रही है और कह रही है कि शराब घोटाला हुआ है. हमें लोगों को बताना है कि किस तरह यह शराब घोटाला पूरी तरह फर्जी है. यह सिर्फ भाजपा की मनगढ़ंत कहानियां हैं.

ट्री सेंसस AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल के नाम पर निजी पसंद की कंपनी को ठेका देना चाहती है आप सरकार - राजा इकबाल सिंह

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने निगम के रूटीन कार्यों का श्रेय लेने पर निगम की आप सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाया. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बुनियाद झूठे प्रचार एवं दूसरे के कार्यों का श्रेय लेने पर टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि ट्री सेंसस जैसे निगम के रूटीन कार्यों का श्रेय लेकर 'आप' ने अपना चरित्र उजागर कर दिया है.

कहा कि आम आदमी पार्टी ट्री सेंसस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के इस्तेमाल का बहाना बना कर इस कार्य को अपनी पसंद की निजी कंपनी को देना चाह रही है. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप इस प्रकार निगम के राजस्व का दोहन करना चाह रही है जहां आप पार्टी से जुड़ी कंपनियों को इस कार्य का ठेका मिल जाएगा. कहा कि मैं दिल्ली की मेयर साहिबा से पूछना चाहता हूं कि उनकी ऐसी क्या मजबूरी है कि वह दिल्ली के नागरिकों की भलाई के बारे में न सोचकर आप पार्टी के इशारों पर ऐसे कार्य कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली नगर निगम की विशेष बजट बैठक हुई स्थगित, भाजपा ने 'आप' नेताओं को बताया अनाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details