नई दिल्ली: दिल्ली शराब स्कैम में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर 5 मिनट तक जनता को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से बिना पार्टी व नेता का नाम लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि अब आप की जो मर्जी कर लीजिए, भारत दुनिया का नंबर वन देश बनकर रहेगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं थोड़ी देर में घर से निकलूंगा और ईमानदारी और सच्चाई से सीबीआई के सभी सवालों का जवाब दूंगा. जब कुछ गलत किया ही नहीं है तो फिर छुपाना क्या? यह लोग बहुत ताकतवर हैं. किसी को भी जेल भेज सकते हैं. केजरीवाल बोले कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. शायद बीजेपी ने सीबीआई को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करो. अब बीजेपी ने अगर आदेश दे दिया है, तो सीबीआई गिरफ्तार करेगी. इन्हें बहुत सत्ता का अहंकार, पावर का नशा हो गया है. किसी को कुछ नहीं समझते हैं. जजों को, मीडिया वालों को, पत्रकारों को, नेताओं को, व्यापारियों को सबको यह धमकी देते फिरते हैं.
केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं, इसलिए जान दे सकता हूं. मैं 10 साल पहले राजनीति में आया. पहले सोचता था मेरा देश कितना पिछड़ा क्यों है. मेरे लोग इतने गरीब क्यों हैं. आजादी के 75 साल में भी युवा बेरोजगार क्यों हैं. अब पता चला अब ऐसा क्यों है, क्योंकि हमारे नेताओं को जनता की परवाह ही नहीं है. हमारे नेताओं को 24 घंटे सिर्फ गंदी राजनीति करनी है और 24 घंटे जेल में भेजने की धमकी देते रहते हैं. इसको नहीं छोड़ेंगे, उसको नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह लोग धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को जेल में भेज देंगे. भेज दो, जरूर भेज दो, इससे क्या होगा देश की समस्याएं दूर हो जाएगी.