दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल की सड़क रिपोर्ट: 50 विधायकों को मिले सिर्फ 232 गड्ढे, शुक्रवार तक हो जाएंगे ठीक - 50 विधायकों को मिले सिर्फ 232 गड्ढे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के 50 विधायकों को दिल्ली की सड़कों में गड्ढे तलाशने के आदेश दिए थे. जिसकी रिपोर्ट अब आ चुका है.

केजरीवाल के 50 विधायकों को मिले सिर्फ 232 गड्ढे

By

Published : Oct 17, 2019, 5:07 PM IST

नई दिल्ली: मानसून के बाद दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों की दशा देखने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के 50 विधायकों को बीते 4 अक्टूबर को सड़कों में गड्ढे तलाशने के आदेश दिए थे.

केजरीवाल के 50 विधायकों को मिले सिर्फ 232 गड्ढे

यह विधायक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के संग सड़कों में गड्ढे तलाशने भी निकले थे और अब उन्होंने जो रिपोर्ट दी है. उसके अनुसार लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली 1260 किलोमीटर लंबी सड़कों पर उन्हें कुल 232 गड्ढे ही मिले.

283 जगहों पर सड़कें खराब हालत में मिली
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विधायकों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के बाद कल यानि शुक्रवार तक इन सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा. गड्ढों के अलावा विधायकों को 283 जगहों पर सड़कें खराब हालत में मिली. जिन्हें 31 अक्टूबर तक ठीक करने का निर्णय लिया गया है.

सचिवालय में बुलाई गई मीटिंग
वहीं 272 जगहों पर अन्य एजेंसियों द्वारा निर्माण कार्य होने से सड़कें टूटी हुई थी. जिनको दुरुस्त करने के लिए 24 अक्टूबर को सचिवालय में एक मीटिंग बुलाई गई है उन्हें भी जल्द ठीक किया जाएगा और उसके बाद दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली सड़कें बिल्कुल दुरुस्त हो जाएंगी.

50 विधायकों ने सौंपी रिपोर्ट
लोक निर्माण विभाग के अधीन 1260 किलोमीटर सड़कें आती हैं. इस लिहाज से बीते 4 अक्टूबर को सरकार ने 50 विधायकों को 25-25 किलोमीटर सड़कें निरीक्षण के लिए दिया था. वे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ 25 किलोमीटर दूरी तय कर सड़कों की हालत देख उसकी रिपोर्ट सौंपी है.

सरकार पहले भी रखती थी निगरानी
केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले भी सड़कें ठीक करने के लिए सरकार ने तत्परता दिखाई है. लेकिन विधायकों के सहयोग से और उनकी निगरानी में ऑन स्पॉट सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details